अहमदाबाद और मुंबई में कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत में लाइव कॉनसर्ट को लेकर काफी संभावनाएं हैं। भुवनेश्वर में मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 में बोलते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य और प्राइवेट सेक्टर से आग्रह किया कि वे लाइव कॉन्सर्ट के लिए भारत की क्षमता का दोहन करने के लिए बुनियादी ढांचे और स्किल में सुधार पर ध्यान केंद्रित करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में आपने मुंबई और अहमदाबाद में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की शानदार तस्वीरें देखी होंगी। यह इस बात का सबूत है कि भारत में लाइव कॉन्सर्ट के लिए कितनी संभावनाएं हैं।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
दुनिया भर के बड़े कलाकार भी भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं। कॉन्सर्ट इकॉनमी से पर्यटन को बढ़ावा मिलता है और बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होता है। मैं राज्यों और निजी क्षेत्र से कॉन्सर्ट इकॉनमी के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह करता हूं।'
उन्होंने कहा कि चाहे इवेंट मैनेजमेंट हो, आर्टिस्ट ग्रूमिंग हो, सुरक्षा हो या अन्य व्यवस्थाएं, इन सभी क्षेत्रों में नई संभावनाएं उभर रही हैं। ब्रिटिश बैंड कोल्ड प्ले ने मुंबई और अहमदाबाद में पांच परफॉर्मेंस से न केवल फैन्स को रोमांचित किया, बल्कि इस दौरान नए रिकॉर्ड भी स्थापित किए।
कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट ने किया रिकॉर्ड कायम
बैंड ने सोमवार को एक्स पर खुलासा किया कि रविवार को अहमदाबाद में आयोजित किए गए उनके अंतिम कॉन्सर्ट में रिकॉर्ड 1,34,000 लोग लाइव उपस्थित थे। इससे यह भारत में सबसे बड़ा टिकट वाला कॉन्सर्ट बन गया, जिसमें पिछले रिकॉर्ड को 60,000 से ज़्यादा लोगों से पीछे छोड़ दिया। कोल्डप्ले, जिसके मुख्य सिंगर क्रिस मार्टिन थे, ने अपने म्यूज़िक ऑफ़ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर के दौरान भारत में पांच कॉन्सर्ट किए।
बैंड ने मुंबई में तीन शो के साथ शुरुआत की और फिर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो बैक-टू-बैक परफ़ॉर्मेंस के साथ समापन किया।
अगले महीने WAVES की मेजबानी करेगा भारत
प्रधानमंत्री ने भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड ऑडियो विज़ुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) पर भी प्रकाश डाला, जिसमें भारत की वैश्विक रचनात्मक उपस्थिति को बढ़ाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की इसकी क्षमता पर ज़ोर दिया गया।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'अगले महीने भारत पहली बार विश्व ऑडियो विजुअल शिखर सम्मेलन या वेव्स की मेज़बानी करेगा। यह एक बड़ा आयोजन होगा, जो दुनिया के सामने भारत की रचनात्मक शक्ति को प्रदर्शित करेगा। राज्यों में ऐसे आयोजनों से मिलने वाला राजस्व और लोगों में बनी धारणा भी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में योगदान देगी।'