दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ नई FIR दर्ज की है। नेताओं के अलावा, 3 अलग-अलग कॉमर्शियल यूनिट के खिलाफ भी FIR हुई है। ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला, एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़ा है। आरोप है कि एजेएल की संपत्ति, धोखाधड़ी से हड़पी गई है।
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्ति करीब 2,000 करोड़ रुपये की बताई गई है। यह प्राथमिकी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शाखा, हेडक्वार्टर इन्वेस्टिगेटिव यूनिट (HIU) की शिकायत पर 3 अक्टूबर को दर्ज की गई है। ED ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में 2008 से लेकर 2024 तक की अपनी जांच के रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी हैं।
यह भी पढ़ें: कर्ज, कंट्रोल और 661 करोड़ की संपत्ति जब्त, नेशनल हेराल्ड केस की कहानी
केस की बारीकियां, जिन्हें जानना जरूरी है
- एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) नाम की कंपनी के पास करीब 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। यह कंपनी पहले कांग्रेस पार्टी के पास थी और नेशनल हेराल्ड अखबार चलाती थी।
- प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट की धारा 66(2) के तहत ED ने दिल्ली पुलिस से 'शेड्यूल्ड अफेंस' दर्ज कर केस की जांच करने को कहा है। यह ED की अपनी PMLA जांच के लिए आधार बन सकता है।
- सोनिया गांधी और राहुल गांधी के शेयर वाली कंपनी यंग इंडियन (YI) के जरिए AJL का अधिग्रहण किया गया था। आरोप है कि अधिग्रहण धोखे से हुआ है।
- नई FIR में सैम पित्रोदा, AJL, यंग इंडियन और कोलकाता की कथित शेल कंपनी डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड का भी नाम है, जिसने यंग इंडियन को कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये दिए थे। कथित तौर पर इन पैसों से गांधी परिवार ने कांग्रेस को 50 लाख रुपये दिए और एजेएल हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: 10 साल में ED ने 193 नेताओं के खिलाफ दर्ज किया केस, सजा सिर्फ 2 को हुई
कांग्रेस क्या कह रही है?
कांग्रेस इन आरोपों को एक सिरे से खारिज कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि यह राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। कांग्रेस ने किसी नए FIR से इनकार किया है।
नेशनल हेराल्ड केस क्या है?
ईडी, इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच, पूर्व बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर 2014 से कर रही है। ED ने अप्रैल 2025 में स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है, जिस पर अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया है। पुलिस अब AJL के शेयरधारकों को तलब कर यह पता लगाएगी कि कंपनी को यंग इंडियन को ट्रांसफर करने से पहले उनकी सहमति ली गई थी या नहीं। केस की छानबीन जारी है।