logo

ट्रेंडिंग:

'पैसे लेकर वोट दिए तो अगले जन्म में जानवर बनोगे...', BJP नेता का बयान

MP सरकार की मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि जो लोग दारू औ पैसे लेकर वोट देते हैं, वे अगले जन्म भेड़, कुत्ता और बिल्ली जैसे जानवर बन जाएंगे।

usha thakur

उषा ठाकुर, Photo Credit: Social Media

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक और मंत्री उषा ठाकुर अपने एक बयान की वजह से च्र्चा में आ गई हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग पैसे और शराब लेकर वोट देते हैं, वे अगले जन्म ऊंट, भेड़ और कुत्ते जैसे जानवर बनेंगे। उषा ठाकुर ने यह भी दावा किया कि भगवान से उनकी डायरेक्ट बातचीत है। उषा ठाकुर पहले भी ऐसे कई बयानों की वजह से चर्चा में रही हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी की सरकार से लोगों को हजारों रुपये मिलते हैं, इसके बावजदू लोग 500 और 1000 रुपये के लिए अपना वोट बेच देते हैं।

 

उन्होंने इस बात पर निराशा जताई कि लोग पैसे लेकर वोट दे देते हैं। उन्होंने लोगो से अपील की है कि वे लोकतंत्र की रक्षा करें और इस तरह से अपना वोट न बेचें। उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार की कई योजनाओं जैसे कि लाडली बहना योजना और किसान सम्मान निधि के जरिए हजारों रुपये लाभार्थियों के खाते में जाते हैं। अगर फिर भी लोग अपने वोट हजार-500 रुपये में बेच देते हैं तो यह इंसानों के लिए शर्म की बात है।'

 

यह भी पढ़ें- 'अमित नहीं, कोई शाह तमिलनाडु पर राज नहीं कर पाएगा', स्टालिन की चुनौती

किन लोगों पर भड़क गईं उषा ठाकुर

 

उषा ठाकुर ने खुद का कनेक्शन भगवान से होने का दावा करते हुए कहा, 'जो लोग  पैसे लेकर, साड़ी लेकर, शराब लेकर वोट नहीं देते, वे अपनी डायरी में लिख लें कि वे अगले जन्म में निश्चित ही ऊंट, भेड़, बकरी, कुत्ता और बिल्ली बन जाएंगे। जो लोग लोकतंत्र को बेचेंगे, उनके साथ यही होगा, इसे नोट कर लें। मेरा भरोसा कीजिए, मेरा सीधा कनेक्शन भगवान के साथ है।'

 

 

उषा ठाकुर पहले भी इस तरह के कई बयान देकर चर्चा में आ चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि सिर्फ बीजेपी का समर्थन करें क्योंकि वह देश, धर्म और संस्कृति के हित में काम करती है। इस बयान के बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र हमारा जीवन है। संविधान के प्रावधानों के मुताबिक, सरकार कई योजनाएं चलाती है ताकि लोगों के जीवन में सुधार किया जा सके। अगर लोग शराब और पैसे लेकर वोट डाल देंगे तो इसे छमा नहीं किया जा सकेगा।'

 

यह भी पढ़ें- 14 साल पुराने केस में जगन पर ऐक्शन, ED ने जब्त की 800 करोड़ की संपत्ति

 

उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य, आज के क्रियाकलापों से तय होता है। उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मृणाल पंत ने कहा कि यह बीजेपी की संकीर्ण सोच को दिखाता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap