logo

ट्रेंडिंग:

'पुलिस के खिलाफ FIR करेंगे'; PK बोले- छात्रों के खिलाफ लाठी चार्ज गलत

बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में प्रशांत किशोर ने कहा है कि छात्रों पर लाठी चार्ज गलत है। उन्होंने कहा कि वह पुलिस के खिलाफ FIR करेंगे।

Prashant kishor addressing press conference : PTI

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर । पीटीआई

बीपीएससी प्रोटेस्ट में प्रशांत किशोर की एंट्री के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वह पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे और कोर्ट जाएंगे।

 

उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि पुलिस ने उन छात्रों पर लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें डालीं। उन्होंने कहा, 'पुलिस चाहती तो छात्रों को विनम्रता से तितर-बितर कर सकती थी। यह गलत है।'

 

प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और पानी की बौछार के इस्तेमाल की निंदा की और इसे 'गलत' बताया तथा कहा कि 'विरोध प्रदर्शन नहीं रुकेगा।'

 

उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को न तो बल से डराया जा सकता है और न ही लाठीचार्ज करके उन्हें रोका जा सकता है।

पुलिस के खिलाफ दर्ज करेंगे FIR

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'यह (बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज) गलत है, पूरी तरह से गलत है और जिसने भी यह गलती की है, उसे माफ नहीं किया जाएगा। 

 

जब तक हम यहां हैं, छात्रों पर लाठीचार्ज करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा और विरोध नहीं रुकेगा...'आज हम पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे और उन्हें मानवाधिकारों के दायरे में ले जाएंगे...छात्रों को बल से नहीं डराया जा सकता है, न ही एफआईआर दर्ज करके या लाठीचार्ज करके उन्हें रोका जा सकता है।'

पुलिस ने दर्ज की सैकड़ों लोगों पर FIR

प्रशांत किशोर ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'प्रशासन को सूचित किया गया था...सरकार का कहना है कि उन्होंने अनुमति नहीं दी, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। अनुमति का कोई सवाल ही नहीं है। गांधी मैदान एक सार्वजनिक स्थान है।'

 

रविवार को बिहार पुलिस ने गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और पानी की 

बौछार का इस्तेमाल किया। घटना के बाद बिहार पुलिस ने गांधी मैदान में अनधिकृत रूप से इकट्ठा होने, लोगों को भड़काने और कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के आरोप में जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर समेत 600-700 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

प्रशांत किशोर से हुई बहस

हालांकि, अभ्यर्थियों और प्रशांत किशोर के बीच बहस हो गई क्योंकि उनका आरोप था कि रविवार रात को पटना में जब लाठी चार्ज हुआ को वह उस वक्त मौजूद नहीं थे। पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के खिलाफ लाठी चार्ज किया था और बाद में उनका सारा गुस्सा प्रशांत किशोर पर फूट पड़ा।

 

दरअसल, लाठी चार्ज के बाद प्रशांत किशोर जब मौके पर आए तो 'प्रशांत गो बैक' के नारे लगाए गए। इसके बाद प्रशांत किशोर  और अभ्यर्थियों के बीच तीखी बहस हो गई। बात तब और बढ़ गई जब उन्होंने बोल दिया कि 'आप कंबल हमसे लेते हैं और हम ही को एटीट्यड दिखाते हैं।' इसके बाद अभ्यर्थी और ज्यादा चिढ़ गए।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap