बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को दबाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से निकाल दिया गया। नतीजा यह हुआ कि बांग्लादेश ने भारत में वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया और बांग्लादेश में IPL दिखाने पर रोक लगा दी। इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या मुस्तफिजुर को निकाल देने से बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित हो जाएंगे? उन्होंने आरोप लगाए कि शाहरुख खान को देश विरोधी बताने की कोशिश सिर्फ इसलिए हो रही है क्योंकि वह मुसलमान हैं। अधीर रंजन चौधरी ने यह भी पूछा है कि आखिर खेल में हिंदू-मुस्लिम क्यों लाया जा रहा है?
इससे पहले बांग्लादेश में जारी हिंसा के चलते भारत में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था और मांग की थी कि मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से निकाला जाए। इसी के चलते BCCI ने KKR को निर्देश दिए थे कि वह मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दे। इसी के चलते मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर ने टीम से बाहर कर दिया। इसी के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC से यह कह दिया है कि बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी।
यह भी पढ़ें- 'कफ सिरप, धनंजय सिंह, सरकार...' पुलिस हिरासत में ही किस पर भड़क गए अमिताभ ठाकुर?
क्या बोले अधीर रंजन चौधरी?
इसी मामले पर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है, 'IPL एक बिजनेस है। इस बिजनेस में दुनिया के सारे क्रिकेटर पर बोली लगाई जाती है। यह बोली हिंदू, मुसलमान और ईसाई देखकर नहीं लगाई जाती है। यह देखकर बोली लगती है कि किसे खरीदकर टीम को मदद मिलेगी। बोली लगाने के समय यह नहीं होता कि मुसलमान है तो ज्यादा पैसा दो, हिंदू को कम पैसा दो। शाहरुख खान ने बोली लगाकर बांग्लादेश के एक खिलाड़ी को अपनी टीम में रखा था। अब इन लोगों ने बात का बतंगड़ बनाते हुए बांग्लादेशी खिलाड़ी को निकालने का बंदोबस्त कर दिया।'
उन्होंने आगे कहा, 'क्या इनको निकालने से बांग्लादेश में हिंदुओं को ज्यादा सुरक्षा मिलेगी? बांग्लादेश की जो यूनुस सरकार है, वह सिर्फ भारत विरोधी लगाकर टिकी हुई है। भारत विरोधी नारे को और मजबूत बनाने के लिए हमारेदेश के दिग्गजों ने एक और निर्णय ले लिया। राई का पहाड़ तो बन ही गया है। बांग्लादेश की टीम ने हमारे देश की छवि को धूमिल करते हुए अपनी कवायद शुरू कर दी है। इससे चीन और पाकिस्तान को भी मदद हो रही है। आज की दुनिया में खेल, कल्चर आदि सॉफ्ट डिप्लोमेसी का तरीका होते हैं लेकिन हमने यूनुस सरकार के सामने हथियार डाल दिए हैं कि तुम हमारा इस्तेमला करते जाओ। इसका नतीजा क्या निकला?'
यह भी पढ़ें- 5 आरोपी छूटे लेकिन उमर-शरजील को नहीं मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
अधीर रंजन चौधरी ने शाहरुख खान का जिक्र करते हुए कहा, 'शाहरुख खान को देश विरोधी बना रहे हैं क्योंकि वह एक मुसलमान है। क्या बीजेपी के लोगों का ऐसा एक भी परिवार है जिसने शाहरुख खान की फिल्म न देखी हो? तारीफ नहीं किए होंगे? यह दोमुंहा बात क्यों कर रहे हैं? हर चीज में हिंदू-मुसलमान क्यों लाते हैं? खेल का मैदान हिंदू-मुसलमान का नहीं है। यह क्या हो रहा है देश में?'