logo

'हिंसा करने वालों का DNA एक', जब अयोध्या में गरजे सीएम योगी

अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामायण मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने संभल में उपद्रवियों से हमर्ददी जताने वालों पर तीखा हमला बोला।

CM yogi on sambhal violence

सीएम योगी आदित्यानाथ., Image Credit: PTI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। सीएम योगी ने कहा कि संभल, अयोध्या और बांग्लादेश में हिंसा करने वालों का डीएनए एक ही है। 43वें रामायण मेले के उद्घाटन के लिए मंदिर नगरी में आए मुख्यमंत्री ने गुरुवार को संभल में उपद्रवियों से हमर्ददी जताने वालों पर तीखा हमला बोला।

 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'विपक्षी दलों पर समाज को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुगल शासक बाबर की सेना ने अयोध्या और संभल में जो किया, वही बांग्लादेश में हो रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने पूरे समाज को एकजुट किया। 

'उनके डीएनए आज भी वही'

आदित्यनाथ ने कहा, 'अगर हमने एकता को महत्व दिया होता और देश के दुश्मनों की सामाजिक दुश्मनी पैदा करने की रणनीति को सफल नहीं होने दिया होता तो यह देश कभी गुलाम नहीं होता। हमारे तीर्थ अपवित्र नहीं होते। मुट्ठी भर आक्रमणकारियों की हम पर आक्रमण करने की हिम्मत नहीं होती और भारत के वीर सैनिकों द्वारा उन्हें कुचल दिया जाता लेकिन समाज के भीतर बाधाएं पैदा करने वाले सफल होने में असफल रहे। उनके डीएनए आज भी वही हैं। सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने के लिए जाति-आधारित राजनीति करने वाले अभी भी सक्रिय हैं।'

'विभाजनकारी तत्व पहले से ही मौजूद हैं'

सीएम योगी ने आगे कहा कि '500 साल पहले बाबर के एक सेनापति ने अयोध्या में कुछ काम किए थे, संभल में भी कुछ ऐसे ही काम किए थे और आज बांग्लादेश में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। इन तीनों की प्रकृति और डीएनए एक ही है।' भाजपा नेता ने कहा कि अगर कोई यह मानता है कि भारत में जो हो रहा है वह बांग्लादेश में जो हुआ, उससे अलग है तो वह गलत है। उन्होंने कहा, 'विभाजनकारी तत्व पहले से ही मौजूद हैं, जो सामाजिक ताने-बाने को तोड़ रहे हैं, सामाजिक एकता को तोड़ रहे हैं और आपको काटने की पूरी व्यवस्था कर रहे हैं।'

'यहां कोई संकट आता है, तो वे....'

सीएम योगी ने कहा, 'इन विभाजनकारी ताकतों में कई ऐसे लोग शामिल हैं, जिन्होंने दुनिया भर के देशों में संपत्तियां खरीदी हैं। जब यहां कोई संकट आता है, तो वे उन जगहों पर भाग जाते हैं और यहां के लोगों को पीड़ित और मरने के लिए छोड़ देते हैं। यही वे करते हैं।'

 

इस साल अगस्त में छात्रों के तीव्र विरोध के बाद शेख हसीना के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार के गिरने के बाद से मुस्लिम बहुल पड़ोसी देश में हिंदू समुदाय सहित धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ व्यापक हिंसा की खबरें आ रही हैं। पिछले महीने संभल में एक स्थानीय मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार मुस्लिम व्यक्तियों की हत्या कर दी गई थी। 

Related Topic:#Yogi Adityanath

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap