logo

'कुंभ में बदइंतजामी है', मदद के बहाने योगी सरकार को घेर गए अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में कुंभ मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अलग-अलग अखाड़े आ गए हैं, शिविरों में लोग पहुंच रहे हैं। अब अखिलेश यादव ने यूपी सरकार की व्यवस्था पर तंज कसा है।

Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव। (तस्वीर-PTI)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कुंभ मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार कुंभ मेले का प्रचार-प्रसार वैश्विक स्तर पर कर रही है। अखिलेश यादव ने प्रशासनिक तैयारियों को लेकर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा है कि ये तैयारियां पहले होनी चाहिए थीं। 

अखिलेश यादव ने कहा है कि कम से कम पुलिस विभाग की तैयारियां पहले ही पूरी हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन देरियों की वजह से लोगों को जूझना पड़ रहा है। उन्होंने जनता के हवाले से कहा है कि लोग प्राथमिकताओं को लेकर अब सवाल खड़े कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पुलिस थाने में कुछ काम होता नजर आ रहा है। इसी को आधार बनाकर उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि सपा के कार्यकर्ता समर्पित हैं, अगर सरकार चाहे तो हम मदद करने के लिए तैयार हैं। 

'अंतिम दिन का इंतजार पड़ेगा भारी'
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'यह है भाजपा सरकार में 'प्रयागराज महाकुंभ 2025' की तैयारी की सच्चाई! कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है।'

अखिलेश यादव ने कहा, 'प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने के लिए तो भाजपा सरकार बहुत तत्पर थी पर वैसी तेजी प्रशासनिक प्रंबंधन के लिए क्यों नहीं दिखाई जा रही है।'

अखिलेश यादव ने कहा, 'प्रबंधन करते समय प्रयागराज और मेला क्षेत्र के आसपास की स्थानीय जनता की जरूरतों और समस्याओं को नजरअंदाज करने की जो शिकायतें मिल रही हैं, उनका भी तुरंत समाधान किया जाए।'

'महाकुंभ भी चले और प्रयागराज भी'
अखिलेश यादव ने लिखा, 'प्रयागराज के निवासियों के बीच किसी इमरजेंसी के घटित होने पर आवागमन और परिवहन को लेकर मन में जो चिंता है, उसके निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाए। हम चाहते हैं महाकुंभ भी चले और प्रयागराज भी गतिमान रहे।'

मदद के बहाने योगी सरकार पर तंज
अखिलेश यादव ने लिखा, 'अगर शासन-प्रशासन महाकुंभ की तैयारी में विफल हो गया है तो सहायता करने के लिए हम अपने सच्चे-समर्पित कार्यकर्ता भेजने का प्रस्ताव रखते हैं क्योंकि भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे।'

कब से कब तक चलेगा कुंभ?
कुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो रहा है जो 26 फरवरी तक चलेगा। कुंभ मेले को लेकर यूपी सरकार ने बड़े स्तर पर इंतजाम किए हैं। कुंभ पर यूपी रोडवेज से लेकर रेलवे तक की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यूपी में हजारों अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। कुंभ मेला प्रयाग राज की 4000 हेक्टेयर से ज्यादा की जमीन पर लगता है। यहां अलग-अलग पंडाल बनाए हैं। सरकार ने VIP कैंप का भी इंतजाम किया है।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap