logo

ट्रेंडिंग:

तमिलनाडु में BJP करेगी खेला? NDA में शामिल हुए दिनाकरण कौन हैं?

तमिलनाडु में टीटीबी दिनाकरण की पार्टी एनडीए में शामिल हो गई है। यह घोषणा दिनाकरण ने तमिलनाडु के BJP इलेक्शन इंचार्ज पीयूष गोयल की मौजूदगी में की।

TTV Dhinakaran

टीटीबी दिनाकरण। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

तमिलनाडु की राजनीतिक परिस्थितियां तेजी से बदल रही हैं। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी राज्य में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए NDA को मजबूत कर रही है। तमिलनाडु में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को एक मजबूत साथी मिला है। बुधवार को अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (AMMK) के प्रमुख टीटीबी दिनाकरण (TTV Dhinakaran) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में शामिल हो गए हैं। 

 

दिनाकरण ने आज केंद्रीय मंत्री और तमिलनाडु के बीजेपी प्रभारी पीयूष गोयल की मौजूदगी में एनडीए का दामन थामा। राजधानी चेन्नई में दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से मुलाकात की। हाल में बीजेपी नेता के. अन्नामलाई और दिनाकरण ने एक साथ बैठक की थी, जिसके बाद संकेत मिले थे कि दिनाकरण बीजेपी के साथ आएंगे।

दिनाकरण ने 2018 में की थी पार्टी की स्थापना

दिनाकरण ने साल 2018 में पूर्व सीएम जे. जयललीता की पार्टी AIADMK से अलग होकर AMMK पार्टी की स्थापना की थी। उनकी पार्टी जयललिता की विरासत को आगे बढ़ाने का दावा करती है। दिनाकरण अक्सर कहते रहे हैं कि उसका लक्ष्य तमिलनाडु की जनता के हित में आवाज उठाना है। ऐसे में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में उनका एनडीए में लौटने का फैसला बीजेपी का तमिलनाडु में नई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: कुत्तों वाले मामले पर मेनका गांधी ने क्या किया जो सुप्रीम कोर्ट को आया गुस्सा?

2024 के लोकसभा चुनाव में लड़ा था चुनाव

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में AMMK ने एनडीए के साथ मिलकर तमिलनाडु में दो सीटों पर चुनाव लड़ा था। यह दोनों सीटें थेनी और तिरुचिरापल्ली थीं। पार्टी दोनों सीटें हार गई थी। मिली हार के बाद भी बीजेपी ने दिनाकरण को तमिलनाडु में एक महत्वपूर्ण चेहरा माना और लगातार संपर्क बनाए रखा। बीजेपी राज्य की छोटे-छोटे दलों को मिलाकर डीएमके के सामने चुनौती पेश करता चाहती है।

 

यह भी पढ़ें: अब महंगा पड़ेगा टिकट कैंसिल करना, रेलवे ने नियमों को बनाया सख्त


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap