logo

ट्रेंडिंग:

अनिल देशमुख पर हुए हमले से ‘बेहद चिंतित’ राजनीतिक पार्टियां, क्या कहा?

सोमवार रात नागपुर जिले में अनिल देशमुख की कार पर पथराव के बाद वह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए काटोल सिविल अस्पताल ले जाया गया।

Anil Deshmukh attack political parties reaction

Anil Deshmukh, Image Credit: PTI

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग है और इससे महज दो दिन पहले नागपुर के काटोल में पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख की कार पर पथराव हो गया। इस हमले में अनिल देशमुख घायल हो गए और उन्हें काटोल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप 

अनिल देशमुख ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। घटना का एक वीडियो शरद पवार गुट की एनसीपी ने जारी किया। विपक्षी दलों के नेताओं ने अनिल देशमुख पर हुए हमले पर गहरी चिंता भी व्यक्त किया और कहा कि राजनीति और समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। 

अनिल देशमुख पर हुए हमले पर क्या बोलीं राजनीतिक पार्टियां?

राघव चड्ढा ने हमले को बताया चौंकाने वाला 

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला चौंकाने वाला है। हमारी राजनीति या समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। अधिकारियों से अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।'

 

 

केजरीवाल ने कहा- लोकतांत्रिक समाज में हिंसा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पर एक पोस्ट में हमले की निंदा की। केजरीवाल ने पोस्ट में कहा, 'मैं अनिल देशमुख जी पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करता हूं। लोकतांत्रिक समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।'

 

प्रियंका ने वर्तमान सरकार पर उठाए सवाल 

शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने अनिल देशमुख पर हुए हमले को मौजूदा महाराष्ट्र सरकार के तहत अराजकता का संकेत बताया। प्रियंका ने एक पोस्ट में लिखा, 'महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला बेहद चिंताजनक है और एक बार फिर याद दिलाता है कि इस महाझूठी सरकार के तहत गुंडे कैसे बेशर्मी से काम कर रहे हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।'

 

सुप्रिया सुले ने शेयर की तस्वीर 

बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने देशमुख को एम्बुलेंस में ले जाते हुए तस्वीरें साझा करते हुए कहा, 'बेहद चिंतित और बेचैन! अनिल देशमुख के जल्द स्वस्थ होने की कामना!' कांग्रेस नेता विकास ठाकरे ने भी हमले पर चिंता व्यक्त की और घटना की गंभीरता पर जोर दिया। उन्होंने पीटीआई को बताया कि देशमुख फिलहाल बोलने में असमर्थ हैं।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap