दिल्ली में राजनीतिक गहमागहमी थमने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं और एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
जहां पीएम मोदी ने रविवार को रोहिणी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी को 'आप-दा' कहा वहीं आप ने पीएम मोदी के टेली प्रॉम्पटर खराब होने का आरोप लगाकर मजाक बनाने की कोशिश की।
इन सबके बीच बिधूड़ी का बयान भी चर्चा में बना रहा। बयान में उन्होंने पहले तो उन्होंने प्रियंका गांधी को निशाना बनाया, लेकिन बाद में वह आतिशी के खिलाफ बोलने लगे।
इसी कड़ी में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रो पड़ीं। रमेश बिधूड़ी के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए उन्होंने कहा, 'मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं, मेरे पिता जीवन भर शिक्षक रहे, उन्होंने हज़ारों गरीब और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को पढ़ाया, अब वे 80 साल के हो चुके हैं... वह इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल भी नहीं पाते हैं। क्या आप (रमेश बिधूड़ी) चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे? कि ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे।'
उन्होंने कहा, 'इस देश की राजनीति इतनी घटिया स्तर पर गिर सकती है मैं कभी सोच नहीं सकती थी। रमेश बिधूड़ी जी खुद दक्षिणी दिल्ली से 10 साल सांसद रहे। वह बताएं न कालका जी के लोगों को कि उन्होंने इस इलाके के लोगों के लिए क्या किया। वह दिखाएं न कि उनका जो 10 साल का काम था वह मेरे 5 साल के विधायक के काम से बहुत अच्छा था। उसके आधार पर वोट मांगे। कहें कि आतिशी ने एक सड़क बनवाई तो मैंने 10 सड़क बनवाई, आतिशी ने 100 सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो मैंने 1000 कैमरे लगवाए। आतिशी ने अगर हजार लाइटें लगवाईं तो मैंने 5 हजार लाइटें लगवाईं। अपने काम पर वोट मांगें। मेरे बुजुर्ग पिता जी को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं वह।'
बिधूड़ी ने क्या कहा था
रविवार को बिधूड़ी ने दो ऐसे बयान दिए जिन पर विवाद हो गया। एक तो उन्होंने कहा कि वह दिल्ली की सड़कों को प्रियंका गांधी की गालों की तरह कर देंगे। हालांकि शाम होने तक वह अपने इस बयान से पीछे हट गए।
लेकिन उसके बाद उन्होंने एक और विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कालका विधानसभा से उनके सामने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी के लिए कहा, 'अरे ये मार्लेना... ये तो सिंह बन गई भैया... पहले उनका नाम आतिशी मार्लेना था जिसे उन्होंने बाद में बदल कर आतिशी मार्लेना से बदलकर आतिशी सिंह कर लिया।'
उन्होंने आगे कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने तो बच्चों की कसम खाई थी कि कभी भ्रष्टाचारी कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा इनके साथ नहीं जाऊंगा लेकिन आतिशी ने तो बाप बदल लिया। ये इनका चरित्र है।'
बिधूड़ी के इस बयान के बाद राजनीतिक महकमें में काफी बवाल मच गया था और इस बयान की काफी आलोचना हो रही थी।