logo

ट्रेंडिंग:

BJP नेता ने तेजस्वी से कहा, 'NDA में आओ, एक होकर सेफ हो जाओ'

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से कहा है कि वो 'एनडीए में मिल जाएं। एक हो जाएंगे तो सेफ हो जाएंगे।'

tejashwi yadav

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव। Source- PTI

महाराष्ट्र में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी (भारतीय जनता प्रार्टी) के हौंसले सातवें आसमान पर हैं। पार्टी की जीत से कार्यकर्ता से लेकर सीनियर नेता कर उत्साहित हैं। महाराष्ट्र की इस जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा 'एक हैं तो सेफ हैं' काफी लोकप्रिय रहा। अब बीजेपी नेता इस नारे को लेकर विपक्ष से चुटकी लेने लगे हैं। 

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आरजेडी नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से कहा है कि वो 'एनडीए में मिल जाएं। एक हो जाएंगे तो सेफ हो जाएंगे।' 

ललन सिंह ने दिया था बयान

दरअसल, दिलीप जायसवाल सोमवार को जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के जनता दल यूनाइटेड़ को मुसलमानों का वोट नहीं देने वाले बयान पर पटना में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। ललन सिंह ने कहा है कि मुसलमानों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने कई काम किए हैं लेकिन वो उसको वोट देंगे जिसने उनके लिए काम नहीं किया है।  

नीतीश ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किए

मंत्री जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किए हैं लेकिन अल्पसंख्यक जेडीयू को कभी वोट नहीं करते हैं। दीलीप जायसवाल ने आगे कहा कि अल्पसंख्यकों को नीतीश कुमार पर भरोसा रखना चाहिए।  

तेजस्वी को एनडीए में शामिल होने का न्यौता

नीतीश सरकार में मंत्री जायसवाल ने तेजस्वी यादव को एनडीए में शामिल होने का न्यौता दे डाला। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कटेंगे को कटेंगे का नारा दिया था। बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव बीजेपी पर तंज करसे हुए कहा है, 'हम अलग-अलग कहां हैं हम एक भी हैं और सेफ भी हैं.. हम लोग कहां अलग हैं।'

Related Topic:#tejashwi yadav#

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap