• NEW DELHI 18 Nov 2024, (अपडेटेड 18 Nov 2024, 4:53 PM IST)
दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी में अदला-बदली का दौर शुरू हो गया है। कौन कहां गया, आइए पढ़तें हैं लिस्ट।
बीजेपी में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता रहे कैलाश गहलोत। (तस्वीर- कैलाश गहलोत, फेसबुक)
आम आदमी पार्टी (AAP) के दिग्गज नेता और अरविंद केजरीवाल के करीबी रहे कैलाश गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। कैलाश गहलोत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हर्ष मल्होत्रा और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं। कैलाश गहलोत ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी, लगातार केंद्र सरकार से उलझ रही थी और मूल्यों से समझौता कर रही थी।
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब अरविंद केजरीवाल से नाराज होकर लोगों ने उनकी पार्टी छोड़ी हो। उनके कदम से कदम मिलाकर चलने वाले कपिल मिश्रा हों या शाजिया इल्मी, केजरीवाल से नाराज होकर कई दिग्गजों ने अपनी राहें अलग कर लीं। आम आदमी पार्टी की विधायक रहीं अलका लांबा, बीजेपी में नहीं आईं तो कांग्रेस में शामिल हो गईं। आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक रहे हाजी इशराक कांग्रेस में शामिल हो गए।
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो दिल्ली विधानसभा का आने वाला चुनाव, अभी भारतीय जनता पार्टी (BJP) बनाम आम आदमी पार्टी होने वाला है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों राजनीतिक पार्टियों से कितने मंत्रियों और विधायकों ने पाला बदला है, कौन बीजेपी में शामिल हुआ है, कौन आम आदमी पार्टी में।
AAP से BJP में शामिल हुए नेता
- कपिल मिश्रा, एक जमाने में आम आदमी पार्टी के दिग्गज मंत्री रहे हैं। वे अरविंद केजरीवाल के करीबी रहे। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। वे अब केजरीवाल के धुर आलोचकों में से एक हैं। साल 2019 में उन्होंने बीजेपी का हाथ थाम लिया था।
-छतरपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक रहे करतार सिंह भी बीजेपी में साल 2024 में ही शामिल हुए हैं। साल 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में वे इस सीट से विधायक चुने जा चुके हैं। वे बीजेपी में ही थे, उन्होंने 2014 में आम आदमी में अपनी राजनीति शुरू की।
- राज कुमार आनंद भी आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे हैं। वे समाज कल्याण मंत्री थे। उनकी विधानसभा सीट पटेल नगर है।
-लक्ष्मी नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नितिन त्यागी भी अब बीजेपी नेता हैं। जून 2024 में वे बीजेपी में शामिल हुए।
BJP से AAP में कौन हुआ है शामिल? - अनिल झा, बीजेपी के पूर्व विधायक थे, वे आम आदमी पार्टी में रविवार को शामिल हो गए।
- ब्रह्म सिंह तंवर तीन बार के बीजेपी विधायक रहे हैं। वे अब आम आदमी पार्टी में हैं। उन्होंने साल 2024 में ही बीजेपी छोड़ी है।
- बीजेपी नेता रहे बीबी त्यागी भी अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। वे बीजेपी के पार्षद रह चुके हैं।