कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं। अब बीजेपी नेता नव्या हरिदास (Navya Haridas) ने केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर करके प्रियंका की जीत को चुनौती दी है।
नव्या हरिदास ने अपनी याचिका में दावा करते हुए कहा है कि कांग्रेस सांसद प्रियंका ने नामांकन पत्रों में अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का सही ढंग से खुलासा नहीं करके गलत जानकारी दी है। हरिदास का कहना है कि यह आदर्श आचार संहिता के खिलाफ है और यह भ्रष्टाचार के बराबर है, जिसकी वजह से वह हार गईं।
प्रियंका का नामांकन पत्र भ्रामक था- नव्या
बीजेपी नेता ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'हमने प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ केरल हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि नामांकन पत्र भ्रामक थे। नामांकन पत्रों से प्रियंका गांधी और उनके परिवार की संपत्ति जैसी कई महत्वपूर्ण बातें छिपाई गईं।'
उन्होंने कहा, 'इस मुद्दे के बारे में हमने पहले भी चुनाव आयोग को शिकायत दी थी, लेकिन इस पर आयोग ने उम्मीद के मुताबिक कार्रवाई नहीं की।'
प्रियंका गांधी के चुनाव को रद्द करने की मांग
नव्या हरिदास की तरफ से याचिका दायर करने वाले वकील हरि कुमार नायर ने कहा कि याचिका में प्रियंका गांधी के चुनाव को रद्द करने की मांग की गई है। उनपर कथित तौर पर अपनी और परिवार के की संपत्तियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने और मतदाताओं को गुमराह करके गलत सूचना देने का आरोप है। उन्होंने कहा कि प्रियंका ने वोटरों को गुमराह किया है।
नव्या हरिदास की याचिका पर क्या बोली कांग्रेस?
बता दें कि इस मामले में केरल हाई कोर्ट अगले साल 5 जनवरी के बाद सुनवाई कर सकता है। नव्या हरिदास के आरोपों को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि नव्या की याचिका कुछ और नहीं बल्कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाला कदम है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि हाई कोर्ट याचिका को खारिज करके उनपर जुर्माना लगाएगा।
वहीं, कांग्रेस सासंद मणिकम टैगोर कहा कि बीजेपी के लोगों को ये सब करने का अधिकार है। वे दिल्ली में राहुल गांधी और वायनाड में प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ शिकायत करेंगे। हम सभी जानते हैं कि सच्चाई हमारे पक्ष में है।
प्रियंका गांधी के नामांकन पत्र में संपत्ति
प्रियंका गांधी ने अपने नामांकन पत्र में 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की थी। कांग्रेस महासचिव ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 46.39 लाख रुपये से ज्यादा की अपनी कमाई बताई थी, इसमें बैंकों और अन्य निवेशों से किराये की आय और ब्याज शामिल है। उन्होंने बताया है कि उनके पास 4.24 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है, जिसमें तीन बैंक खातों में अलग-अलग राशि की जमा राशि, म्यूचुअल फंड में निवेश, पीपीएफ, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा द्वारा उपहार में दी गई होंडा सीआरवी कार और 1.15 करोड़ रुपये मूल्य का सोना शामिल है।
वायनाड उपचुनाव और नव्या हरिदास
वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने भारी अंतर से जीत दर्ज की थी। उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 4,10,931 वोटों के अंतर से हराया। प्रियंका गांधी को 6,22,338 और सत्यन मोकेरी को 2,11,407 वोट मिले। वहीं, बीजेपी की नव्या हरिदास को महज 1,09,939 वोट मिले थे।