बीजेपी नेता और तेलंगाना में हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक टी राजा सिंह ने रविवार को गोवा में जनांकिकीय बदलाव पर 'चिंता' जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से राज्य में मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ रही है वह चिंता का विषय है।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा दक्षिण गोवा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि गोवा में हिंदुओं की संख्या घट रही है, जहां जहां हिंदुओं की जनसंख्या कम हुई है वहां वहां धर्मांतरण और ज्यादा तेजी से होना शुरू हुआ है।
उन्होंने कहा, 'लव जिहादी केवल हिंदुओं को ही निशाना नहीं बनाते। मैं गोवा के ईसाई भाइयों से अपील करना चाहता हूं। आपको केरल फाइल्स फिल्म देखनी चाहिए, भले ही यह फिल्म पूरी कहानी नहीं बतातीहृ है।'
उन्होंने कहा, 'फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे लव जिहाद के नाम पर हिंदू और ईसाई लड़कियों को बहकाया जाता है। हिंदुओं ने ईसाई भाइयों के लिए लव जिहाद के खिलाफ लड़ने के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं। हाथ मिलाओ।...हमारी ताकत बढ़ेगी।'
'पाकिस्तान वाला हाल होगा'
उन्होंने कहा, 'मैं गवर्नर का बयान पढ़ रहा था। मैं गोवा के गवर्नर का बयान पढ़ रहा था, उन्होंने कहा कि 10-15 साल पहले गोवा में मुसलमानों की जनसंख्या 3 प्रतिशत थी जो कि अब बढ़कर 10-15 प्रतिशत हो गई है। इस पर विचार करने की जरूरत है।'
आगे उन्होंने कहा कि अगर हिंदुओं ने अगले 20-25 सालों तक हम दो हमारे दो वाक्य को फॉलो किया तो उनका वही हश्र होगा जो कि पाकिस्तान में हिंदुओं का हुआ।
फाड़ा बांग्लादेश का झंडा
उन्होंने कहा कि अगर देश में मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ती रहेगी और उनके 300 सांसद हो जाएंगे तो किस समुदाय का प्रधानमंत्री होगा? उनका ही होगा न? और जहां पर जिन देशों में उनका प्रधानमंत्री है वहां हिंदुओं की क्या हालत है... इतिहास इसका गवाह है।'
स्टेज पर बांग्लादेश का झंडा फाड़ते हुए उन्होंने कहा, 'जो कोई भी भारत के खिलाफ आएगा उसका यही हश्र होगा'
बता दें कि विपक्षी कांग्रेस ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से पहले अपील की थी कि राजा सिंह की विजिट को कैंसिल किया जाए। कांग्रेस का कहना था कि उनके आने से सांप्रदायिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंच सकता है।