ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने देशभर में 'तिरंगा यात्रा' शुरू की है। इस यात्रा के जरिए देश की सेनाओं को धन्यवाद कहा जा रहा है। अब कांग्रेस ने भी ऐलान किया है कि वह 20 मई से 30 मई तक देशभर में 'जय हिंद सभा' का आयोजन करेगी। पहलगाम हमले के बाद से ही कांग्रेस ने बार-बार कहा है कि वह आतंकवाद से निपटने के लिए हमारी सेनाओं के साथ खड़ी है और इस मामले पर हर कदम पर सरकार का साथ देगी। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करने पर कांग्रेस लगातार सवाल भी पूछ रही है।
कांग्रेस मांग कर रही है कि सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाए या सर्वदलीय मीटिंग बुलाकर यह बताए कि आखिर किन शर्तों पर भारत ने सीजफायर स्वीकार कर लिया। कांग्रेस की ओर से पवन खेड़ा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मोदी सरकार यह बताए कि सीजफायर की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति के माध्यम से क्यों हुई? सीजफायर की शर्तें क्या थीं? पहलगाम के आतंकवादी कब भारत को सौंपे जाएंगे? क्या यह सीजफायर की शर्तों में शामिल था? पाकिस्तान में जो बाकी के आतंकी हैं, जिनको पूरी दुनिया जानती है, क्या उन्हें भारत को सुपुर्द किया जाएगा? अगर किया जाएगा तो कब तक?'
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर: ड्रोन से लेकर मिसाइल तक, क्या-क्या चले सब जान लीजिए
क्या है कांग्रेस का प्लान?
कांग्रेस के नेता के सी वेणुगोपाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूरे देश में जय हिंद सभाएं करेगी और हमारी सेनाओं की सफलताओं और सर्वोच्च वीरता को सम्मान करेंगे। हमें सुरक्षा खामियों, राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार के तौर-तरीकों और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में अमेरिका की संलिप्तता पर सरकार की चुप्पी से जुड़े सवाल भी उठाने होंगे। 20 से 30 मई के बीच जय हिंद सभा आयोजित की जाएंगे। ये सभाएं दिल्ली, बाड़मेर, शिमला, हल्द्वानी, पटना, जबलपुर, पुणे, गोवा, बेंगुलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और पठानकोट में होंगी। इन यात्राओं में आर्मी वेटेरन्स, कांग्रेस के नेता और आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा।'
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी के बीच दिल्ली-NCR में इतनी धूल कहां से आ गई? समझिए
इसी तरह से बीजेपी ने 13 मई को 'तिरंगा यात्रा' शुरू की है जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न मनाया जा रहा है। BJP का यह अभियान 23 मई तक चलेगा। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इस ऑपरेशन में भारत ने 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए हैं। पाकिस्तानी सेना ने यह भी स्वीकार किया है कि उसके लगभग एक दर्जन सैनिक भी मारे गए हैं।