कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं। वह सोमवार को संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर 'फिलिस्तीन' लिखा हुआ था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सांसद प्रियंका गांधी मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर 'बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों साथ खड़े हो' लिखा बैग लेकर पहुंचीं।
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर प्रियंका ने कांग्रेस पार्टी के सांसदों के साथ संसद परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
हिंदूओं के साथ प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसदों ने नारेबाजी करते हुए केंद्र की मोदी सरकार से अपील करते हुए कहा कि पड़ोसी देश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को फौरन रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार को इस गंभीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश के साथ बातचीत करनी चाहिए, ताकि वहां के हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
हिंदुओं पर हमले और अत्याचार
बता दें कि बांग्लादेश के सलाहकार (अंतरिम सरकार के मुखिया) मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में देश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद से ही हिंदुओं पर हमले और अत्याचार हो रहा है। कांग्रेस और प्रियंका गांधी बांग्लादेश में इन्हीं हिंदुओं के साथ खड़े होने और उन्हें बचाने के लिए मोदी सरकार पर जोर डाल रही है। यह भी मालूम हो कि बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भारत में शरण लिए हुए हैं।
सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए
इस मामले पर संसद के शून्य काल में अपनी बात रखते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'बांग्लादेश में हिंदुओं और ईसाई अल्पसंख्यकों पर हो रहे पर अत्याचार हो रहे हैं, उसके खिलाफ सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। दुख की बात है कि सेना के हेडक्वार्टर में से वह तस्वीर हटा दी गई है जिसमें पाकिस्तान की सेना भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर रही है। वह तस्वीर भारत के नेतृत्व की और सैन्य पराक्रम की ऐतिहासिक तस्वीर है, उसे वापस उसी स्थान पर लगाया जाए।'
बांग्लादेश में हिंदू आबादी कितनी?
वहीं, प्रियंका ने सत्तापक्ष की तरफ से सवाल उठाने वालों से कहा, 'मैं कैसे कपड़े पहनूंगी, इसे कोई और तय नहीं करेगा, बरसों से चल रही रूढ़वादी पितृसत्ता को मैं नहीं मानती, मैं जो चाहूंगी, वही पहनूंगी।' बांग्लादेश की कुल आबादी 17 करोड़ है। इसमें से 1.35 करोड़ हिंदू आबादी है।