logo

ट्रेंडिंग:

बढ़ी फीस का विरोध किया तो बच्चों को बाहर बिठा दिया? AAP ने लगाए आरोप

फीस को लेकर दिल्ली में कुछ पैरेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि उनके बच्चे को क्लासरूम के बाहर बैठाया जा रहा है।

atishi । Photo Credit: PTI

आतिशी । Photo Credit: PTI

दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के मुद्दे पर दिल्ली की सरकार को घेरने की कोशिश की है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे एक वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार 'एजुकेशन माफिया' को बढ़ावा देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल के अधिकारी इतने ज्यादा बेशर्म हो गए हैं कि वे छोटे बच्चों को फीस की पेमेंट न होने के कारण क्लारूम के बाहर बैठने के लिए दबाव बनाते हैं।


उन्होंने लिखा कि केजरीवाल सरकार के दौरान ऐसा कभी नहीं हुआ। अगर केजरीवाल सरकार सत्ता में होती, तो ऐसे स्कूल मैनेजर जो बच्चों को प्रताड़ित करते हैं वे 24 घंटों के अंदर जेल में होते। जब तक केजरीवाल मुख्यमंत्री थे तब तक किसी ने ऐसा करने की हिम्मत नहीं की।

 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली: निजी स्कूलों में फीस कम कराना मुश्किल? कानूनी दांव-पेच समझिए


पैरेंट्स कर रहे विरोध
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पैरेंट्स नई दिल्ली में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल और द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल जैसे कई बड़े स्कूलों के बाहर इकट्ठा हुए थे। वे बढ़ी हुई फीस और बच्चों के साथ किए जाने वाले गलत व्यवहार का विरोध कर रहे थे।

 

 

एक बच्चे के पिता सौरभ ने कहा कि उनके 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे को बढ़ी फीस का पेमेंट न होने के कारण लगातार 21 दिनों तक लाइब्रेरी में बैठाया गया। वह मांग कर रहे थे कि प्रशासन इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करे।


बच्चे को क्लास के बाहर बैठाया 

एक और बच्चे के पैरेंट ने बताया, 'मेरे दो बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। 21 मार्च से मेरे बेटे को लाइब्रेरी में बैठाया जा रहा है जबकि मेरी बेटी क्लासरूम में बैठ रही है। मैं अथरॉइज्ड फीस का भुगतान कर रहा हूं, न कि गैरकानूनी तरीके से जिस फीस की मांग की जा रही है।'

 

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि जो भी स्कूल गलत तरीके से फीस लेने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की एक समिति जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़ेंः 'शिक्षा क्रांति का वादा, घोटाला कर गए,' BJP ने AAP पर लगाए आरोप


‘बीजेपी की है सांठगांठ’

वहीं आम आदमी पार्टी पर शेयर किए गए एक वीडियो में आतिशी ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद के आवास पर निजी स्कूलों के मालिकों के साथ मीटिंग हुई और उनके खिलाफ कोई भी ऐक्शन न लिए जाने का आश्वासन दिया है। दूसरा आरोप उन्होंने लगाया कि प्राइवेट स्कूलों को भरोसा दिया गया है कि दिल्ली सरकार जल्द ही एक आदेश पारित करेगी, जिससे निजी स्कूल 10% सालाना फीस बढ़ा सकेंगे।

 

 

तीसरा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के संगठन के प्रमुख भरत अरोड़ा की अध्यक्षता में CM रेखा गुप्ता की देखरेख में चल रहा है। शिक्षा को दिल्ली में आम आदमी पार्टी हमेशा से मुद्दा बनाती रही है और अपनी पीठ भी ठोंकती रही है और अब वह इसी को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap