logo

ट्रेंडिंग:

चुनाव के पहले दिल्ली के LG और केजरीवाल में नई जंग शुरू

चुनाव के पहले दिल्ली के उपराज्यपाल और केजरीवाल के बीच नई जुबानी जंग शुरू हो गई है।

Aam admi party convenor arvind kejriwal and lg vk saxena : PTI

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना । पीटीआई

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली चुनाव के पहले अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना एक बार फिर आमने-सामने हैं। दरअसल कुछ दिन पहले उपराज्यपाल ने दिल्ली के कुछ क्षेत्रों का दौरा कर वहां पर बुनियादी सुविधाओं के न होने का मुद्दा उठाया था।

 

फिर क्या था दिल्ली की सीएम आतिशी ने उस इलाके का दौरा किया और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्थिति को बेहतर बनाने का वादा किया।

एक्स पर दिया जवाब

इसके बाद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर ही उनको जवाब देते हुए लिखा कि, 'LG साहब: रंगपुरी पहाड़ी की समस्याओं के प्रति हमारा ध्यानाकर्षित करने के लिए धन्यवाद। वहाँ पर हमारी टीम नया ड्रेन बनवा रही है और युद्ध स्तर पर सफ़ाई करवा रही है।'

 

 

आगे उन्होंने लिखा, 'आप ने न्यू रोहतक रोड का दौरा कर हमें वहाँ ड्रेन ओवर-फ़्लो और टूटी सड़क के बारे में भी बताया था। आपको जान कर ख़ुशी होगी कि, वहाँ एक तरफ़ की सड़क बन गई है और जल्द ही दूसरे तरफ़ की सड़क भी तैयार हो जाएगी। साथ ही वहाँ 150 करोड़ की लागत से नया ड्रेन बनवाया जा रहा है। आपको दिल्ली के किसी भी हिस्से में कोई भी समस्या पता चले, आप हमें बताइयेगा - हम उसका समाधान करेंगे।'

उपराज्यपाल ने लिखी चिट्ठी

फिर क्या था उपराज्यपाल ने चिट्ठी लिखकर केजरीवाल को जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि, 'शुक्र है 10 वर्ष बाद ही सही, दिल्ली में व्याप्त बदहाली और नरकीय नागरिक सुविधाओं के प्रति आपकी आंखें खुलीं।'

 

 

 

उन्होंने लिखा कि मुझे प्रसन्नता होती यदि आप दिल्ली सरकार के उन स्कूलों की तरफ भी ध्यान देते, जहां एक ही कमरे में दो कक्षा के छात्र एक दूसरे की तरफ पीठ कर 'घोस्ट टीचर' द्वारा पढ़ाए जाते हैं।

 

यमुना की गंदगी के लिए भी केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने लिखा कि, 'इसका जिम्मेवार भी मैं आपको ही मानता हूं चूंकि आपने ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका जाल, यमुना में हो रही सफाई के कार्य पर रोक लगवाई थी।'

 

उन्होंने लिखा कि यह खुशी की बात है कि दस साल बाद ही सही, दिल्ली की बदतर स्थिति और लोगों की दुर्दशा और बेबसी आपको नजर आने लगी है।

क्या था पूरा मामला

रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के कुछ इलाकों का दौरा किया और उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा बुराड़ी, किराड़ी, कलंदर कॉलोनी, संगम विहार, मुंडका और गोकुलपुरी जैसे इलाकों में हालात बहुत खराब हैं।

 

उन्होंने लिखा कि राजधानी में लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन को कल फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा।

 

उपराज्यपाल ने लिखा कि बड़ी संख्या में निवासियों ने रोजना 8-10 घंटे तक बिजली कटौती की शिकायत की और दिल्ली सरकार के फ्री बिजली देने के दावों के विपरीत भारी भरकम बिजली बिल दिखाए।

 

इसके बाद केजरीवाल और एलजी सक्सेना के बीच सवाल-जवाब जारी है।

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap