logo

'सड़कें नदारद, गंदी नालियां,' LG ने कोसा, केजरीवाल ने कहा शुक्रिया

दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा है कि दिल्ली के विकास के लिए सबका साथ आना जरूरी है। लोग नारकीय स्थिति का सामना कर रहे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सीएम यहां आकर देखें।

VK Saxena and Arvind Kejriwal

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल। (तस्वीर-ANI)

दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में साफ-सफाई और बदबूदार नालों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। उपराज्यपाल ने दिल्ली के कुछ इलाकों का दौरा किया था, जिसके बाद उन्होंने सरकार से ध्यान देने की अपील की। उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी से रविवार को कहा है कि वे इन इलाकों में आएं और देखें कि किस तरह की यातनापूर्ण स्थिति में यहां की जनता रह रही है।

उपराज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मौजूदा सीएम आतिशी से कहा है कि आप दोनों लोग यहां के लोगों से मिलें और इनकी मदद करेंगे। उन्होंने दिल्ली के कई इलाकों का जिक्र किया है और कहा है कि यहां की स्थिति दयनीय है। 

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'वीडियो देखिए, 'गलियों और रास्तों पर जमा बदबूदार पानी बरसात का नहीं है, उफनते सीवरों का है। अपनी समस्याओं और हृदय विदारक कष्टों को बयां करती महिलाएं दिल्ली की हैं, किसी और प्रदेश या देश की नहीं।'

'दयनीय स्थिति में है दिल्ली'
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, 'राजधानी में लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन को कल फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा। बुराड़ी, किराड़ी, कलंदर कॉलोनी, संगम विहार, मुंडका और गोकुलपुरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी पहले यही हालात दिखे थे।'


'पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग'

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना सांसद राम वीर सिंह बिधूड़ी के साथ दक्षिण दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी और दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में गए थे। उन्होंने कहा, 'इन क्षेत्रों में भी अन्य इलाकों की तरह बुनियादी नागरिक सुविधाओं और सेवाओं का घोर अभाव है। नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे संकरी गलियां लगातार गाद और गंदे पानी से भरी रहती है। सड़कों का नामोनिशान नहीं है। बिजली की आपूर्ति बेहद अनिश्चित है। पीने के पानी की भारी कमी है, जिससे महिलाएं 7-8 दिन में एक बार आने वाले टैंकर से पानी बाल्टियों में ढोने को मजबूर हैं।'

बिजली फ्री तो बिल हाई कैसे?
दिल्ली के उपराज्यपाल ने बताया कि क्षेत्रवासियों ने बिजली की अपर्याप्त आपूर्ति, अनियमित जल वितरण, रास्तों पर कचरे के ढेर की समस्या और साफ-सफाई की पूरी तरह से कमी को लेकर अपनी समस्याएं बताई। बड़ी संख्या में निवासियों ने रोजना 8-10 घंटे तक बिजली कटौती की शिकायत की और दिल्ली सरकार के फ्री बिजली देने के दावों के विपरीत भारी भरकम बिजली बिल दिखाए।

उपराज्यपाल ने क्या किया?
LG वीके सक्सेना ने कहा, 'MCD, DUSIB, और I&FC विभाग के अधिकारियों से इन गंभीर मुद्दों को तत्काल हल करने के सुझाव दिए। यह बेहद जरूरी है कि हम इन निवासियों को कम से कम मौलिक सुविधाएं तो मुहैया कराएं ही। लोगों को आश्वासन दिया है कि सफाई अभियान कल से शुरू होगा और मैं स्वयं इन प्रयासों की प्रगति की निगरानी करूंगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निवासियों को गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए कम से कम मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हों।'

केजरीवाल और सीएम आतिशी से क्या कहा?
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, 'मैं पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के संबंधित मंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे इन क्षेत्रों का दौरा करें और खुद इन नारकीय परिस्थितियों को देखें। उन्हें इस दयनीय स्थिति को सुधारने के तुरंत कदम उठाने चाहिए।'

उपराज्यपाल की शिकायत पर क्या बोले केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल ने सरकार की कमियों गिनाने पर उन्हें शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द सफाई कराई जाएगी। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं उपराज्यपाल को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने जो कमियां बताई हैं, हम उन्हें दूर करेंगे। वह नांगलोई-मुंडका रोड पर गए और गड्ढों की ओर इशारा किया। हम उस सड़क को ठीक करवा रहे हैं। आज उन्होंने जिन इलाकों का दौरा किया, हम उनकी सफाई करवाएंगे।' 

AAP गिना रही थी उपलब्धियां, LG ने बता दी कमी
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP अपने सरकार की 10 साल की उपलब्धि गिना रही थी। पार्टी का कहना है कि सड़कों से लेकर राजधानी के स्कूलों तक का कायाकल्प हुआ है। नालियां साफ हो गई हैं, दिल्ली साफ हो गई है। इसी बीच उन्हें राज्यपाल से नसीहत सुनने को मिली है।

Related Topic:#Arvind Kejriwal#AAP

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap