भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता और विधायक देवेंद्र सिंह राणा नहीं रहे। 59 साल की उम्र में उनका निधन हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। वे जम्मू और कश्मीर के नगरोटा विधानसभा सीट से विधायक थे। वे केंद्र शासित प्रदेश के चर्चित नेताओं में से एक हैं। देवेंद्र सिंह राणा, जम्मू-कश्मीर के चर्चित व्यापारी थे, उन्होंने फिर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। वे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। देवेंद् सिंह राणा पहले उमर अब्दुल्ला के भी करीबी रहे हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस से भी रहे हैं विधायक
अक्तूबर 2021 में वे बीजेपी में शामिल हुए। वे जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस में रह चुके थे। उन्हें नगरोटा सीट से विधायक चुना गया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी जोगिंदर सिंह को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया। वे उमर अब्दुल्ला के सबसे खास दोस्तों में से एक रहे हैं। उनके जाने पर उमर अब्दुल्ला ने एक भावुक पोस्ट लिखी है और अपने साथ तस्वीरें साझा की हैं।
प्रंचड मोदी लहर में जीता था NC के टिकट पर चुनाव
जब देश में प्रचंड मोदी लहर थी, तब उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर 2014 में इसी सीट से विधायकी का चुनाव जीता था। जितेंद्र सिंह ने जैमकैश व्हीकलएड्स के संस्थापक के तौर पर उन्होंने जम्मू और कश्मीर के कार मार्केट को पूरी तरह से बदलकर रख दिया था। उन्होंने टेकवन टीवी ल़ॉन्च किया था।
छलक उठे उमर अब्दुल्ला के आंसू
देशभर के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजली दी है। जम्मू संभाग के वे चर्चित नेता थे। 2021 के बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को संगठन स्तर पर मजबूत करने की दिशा में अहम काम किया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कल देर रात एक बुरी खबर आई। बीते कुछ साल से हमारे बीच मतभेद रहे लेकिन वे पल याद आ रहे हैं, जो हमने साथ बिताए हैं। जो बेहतरीन काम हमने साथ में किए हैं। तुम हमसे बहुत जल्दी दूर हो गए, तुम्हारी कमी खलेगी। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दें। मैं तुम्हारे परिवार के लिए दुखी हूं, क्योंकि उन्हें दिलासा देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।