logo

ट्रेंडिंग:

सरपंच की हत्या पर भड़का बवाल, फडणवीस ने लिया धनंजय मुंडे का इस्तीफा

महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि सीएम फडणवीस ने ही उनसे इस्तीफा देने को कहा था।

dhananjay munde

धनंजय मुंडे। (Photo Credit: X@dhananjay_munde)

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि बीड सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में वाल्मीकि कराड को आरोपी बनाए जाने के बाद धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया था। वाल्मीकी कराड को धनंजय मुंडे का करीबी माना जाता है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ही मुंडे से इस्तीफा देने को कहा था।


धनंजय मुंडे एनसीपी कोटे से फडणवीस की सरकार में मंत्री थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिप्टी सीएम अजित पवार ने सोमवार रात को मुंडे के इस्तीफे को लेकर सीएम फडणवीस से चर्चा की थी।

 

यह भी पढ़ें-- गांव-गांव गिरफ्तारी, कड़ा पहरा, पंजाब में किसान आंदोलन पर पुलिस ऐक्शन

पवार के कहने पर मांगा इस्तीफा!

सोमवार रात को अजित पवार ने सीएम फडणवीस से चर्चा की थी। इस दौरान पवार ने बीड सरपंच की हत्या से जुड़े मामले में CID की चार्जशीट पर चर्चा की थी। CID ने अपनी चार्जशीट में वाल्मीकि कराड को मुख्य आरोपी बनाया है। धनंजय मुंडे बीड जिले की पार्ली विधानसभा से विधायक हैं। बीड और पुणे के संरक्षक मंत्री अजित पवार ही हैं। माना जा रहा है कि अजित पवार ने ही फडणवीस से मुंडे का इस्तीफा मांगने को कहा था।

 


मंगलवार को धनंजय मुंडे ने अपना इस्तीफा सीएम फडणवीस को सौंप दिया। फडणवीस ने बताया कि उन्होंने मुंडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है और इसे राज्यपाल के पास भेज दिया है।

 

यह भी पढ़ें: AAP की शराब नीति से कैसे हुआ नुकसान? CAG रिपोर्ट में खुलासा

क्या है पूरा मामला?

पिछले साल 9 दिसंबर को बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या कर दी गई थी। देशमुख की हत्या पर जमकर बवाल हुआ था। बताया जाता है कि बीड में एक ऊर्जा कंपनी की ओर से की जा रही जबरन वसूली को रोकने की कोशिश करने पर संतोष देशमुख को पहले अगवा किया गया। फिर प्रताड़ित कर उनकी हत्या कर दी गई।

27 फरवरी को दाखिल हुई थी चार्जशीट

इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी कृष्णा अंधाले अब भी फरार है। मामले की जांच कर रही CID ने 27 फरवरी को बीड की कोर्ट में संतोष देशमुख की हत्या और उससे जुड़े दो मामलों में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में वाल्मीकि कराड को मुख्य आरोपी बनाया गया है। कराड का नाम सामने आने के बाद से ही धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग हो रही थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap