मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी से एक दिलचस्प अपील की है। उन्होंने राहुल गांधी से कांग्रेस के भीतर रहकर बीजेपी के लिए काम करने वाले समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने सार्वजतिक तौर से एक्स पर अपनी बात रखी।
दरअसल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का ये बयान राहुल गांधी के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें राहुल ने ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर करने की बात कही है, जो बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं।
क्या है राहुल का ताजा बयान?
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने गुजरात के अहमदाबाद में कहा कि गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं। एक वो हैं, जो जनता के साथ खड़े हैं। जिसके दिल में कांग्रेस की विचारधारा है। दूसरा वो हैं, जो जनता से दूर हैं। कटे हुए हैं और उसमें से आधे बीजेपी से मिले हैं। जब तक हम इन लोगों को अलग नहीं करेंगे, तब तक गुजरात की जनता हम पर विश्वास नहीं कर सकती है।
बता दें कि राहुल गांधी ने गुजरात में ये भी कहा कि अगर हमें सख्त कार्रवाई करनी पड़ी। 10, 15, 20, 30 नेताओं को निकालना पड़ा तो निकाल देना चाहिए। बीजेपी के लिए अंदर से काम कर रहे हो। चलो जाकर बाहर से काम करो। तुम्हारी वहां जगह नहीं बनेगी, वो तुमको बाहर निकालकर फेंक देंगे।
बीजेपी समर्थकों को कांग्रेस से कब निकालेंगे?
इसी सिलसिले में दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर पूछा है कि राहुल गांधी बीजेपी समर्थकों को कांग्रेस से कब निकालेंगे? दिग्विजय सिंह ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उस समय उन्हें निर्देश दिया गया था कि वे आरएसएस के खिलाफ न बोलें, क्योंकि इससे हिंदू नाराज हो सकते हैं।
आरएसएस हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि सच्चाई यह है कि आरएसएस हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, बल्कि यह धर्म के नाम पर उन्हें गुमराह करता है और उनका शोषण करता है। उन्होंने आरएसएस की वैधता पर भी सवाल उठाया और पूछा कि हिंदू आध्यात्मिक नेताओं, शंकराचार्यों की परंपरा हजारों वर्षों से स्थापित है और आज भी जारी है। इनमें से कौन से शंकराचार्य आज बीजेपी और आरएसएस का समर्थन करते हैं?
यह भी पढ़ें: परिसीमन को लेकर अब नई तैयारी में स्टालिन, क्या है प्लान?
राज्यसभा सांसद दिग्विजय ने बीजेपी पर शोषण करने वाले तत्वों का समूह होने का आरोप लगाया, जिसका एकमात्र उद्देश्य धर्म के नाम पर लोगों को लूटना और सत्ता हासिल करना है। दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को उनके हालिया बयान के लिए बधाई दी और राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी से बीजेपी समर्थकों को निष्कासित करने के लिए कहा।