हरियाणा की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। निर्वाचन, यदि ज़रूरत पड़ी, तो 20 दिसंबर को होना है।
बीजेपी में खींचतान
नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही बीजेपी में खींचतान बढ़ गई है क्योंकि इस पद के लिए कई दावेदार सामने आ गए हैं। अभी तक हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली और कुलदीप बिश्नोई इस दौड़ में शामिल थे, लेकिन अब पूर्व मंत्री बनवारी लाल भी इस दौड़ में शामिल हो गए हैं। बनवाली लाल 2019 से 2024 के बीच बीजेपी सरकार में सहभागिता और अनुसूचित जाति-जनजाति मंत्री थे। हालांकि, इस बार के हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला। हरियाणा से अब तक बीजेपी के तीन राज्यसभा सांसद हैं- सुभाष बराला, रामचंद्र जागड़ा, किरण चौधरी।
क्यों खाली हुई थी सीट
यह सीट कृष्णलाल पंवार के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। पंवार इसराना से विधायक हैं और अब राज्य सरकार में मंत्री भी बन गए हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बीजेपी इस सीट पर किसी दलित चेहरे को राज्य सभा भेज सकती है इसलिए बनवारी लाल का दावा काफी मजबूत माना जा रहा है। ऐसे में सुनीता दुग्गल का भी नाम सामने आ रहा है जो कि 2019 में बीजेपी टिकट पर सिरसा से सांसद रह चुकी हैं। हालांकि, 2024 में उन्हें लोकसभा टिकट नहीं दिया गया। हरियाणा विधानसभा में उन्हें 2024 में दोबारा टिकट दिया गया लेकिन वह चुनाव नहीं जीत पाईं।
वहीं कांग्रेस ने इस सीट के लिए उम्मीदवार खड़ा करने से मना कर दिया है। हरियाणा के पूर्व सीएम दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चूंकि उनके पास अपेक्षित संख्या बल नहीं है इसलिए वह कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा करेंगे।
क्या है शिड्यूल
मंगलवार 3 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी करने के बाद आज से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 11 दिसंबर है और नामांकन की अंतिम तारीख 13 दिसंबर है, वहीं वोटिंग की तारीख 20 दिसंबर निर्धारित की गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक यदि निर्वाचन कराना आवश्यक हुआ तो नियत तिथि को सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। आईएएस अशोक मीणा को रिटर्निंग ऑफिसर और गौरव गोयल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।