logo

ट्रेंडिंग:

हिंदी-उर्दू पर लड़ाई, यूपी विधानसभा में भड़के योगी आदित्यनाथ

यूपी विधानसभा में भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी जैसी बोलियों में विधायकों को अपनी बात रखने की नीति की घोषणा की गई। इस दौरान हिंदी-उर्दू को लेकर बहस छिड़ गई।

Yogi Adityanath in UP Assembly। Photo Credit: Screengrab X/ @myogiadityanath

विधानसभा में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ । Photo Credit: Screengrab X/ @myogiadityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक नई नीति की घोषणा की जिसके तहत विधायकों को अवधी, ब्रज, बुंदेली, भोजपुरी इत्यादि यूपी की बोलियों में अपनी बात रखने की अनुमति मिलेगी।

 

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'ये बोलियां हिंदी की उपभाषाएं हैं यानी कि उनकी बेटियां हैं। जो माननीय विधायक यहां बैठे हैं वे समाज के अलग अलग तबकों से आए हैं और उनका प्रतिनिधित्व करते हैं।'

 

यह भी पढ़ेंः 'मायावती का गला घोंटने का वक्त...', उदित राज के बयान पर भड़क उठी BSP

विपक्ष पर साधा निशाना साधा

उन्होंने कहा कि सदन में सभी लोग विशुद्ध साहित्यिक व्याकरण जानने वाले लोग नहीं हैं। अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की भी वाणी को मुखरता मिले इसलिए अगर कोई अपनी बात को हिंदी में धारा प्रवाह नहीं रख सकता तो उसे अपनी बात भोजपुरी में भी रखने का अधिकार होना चाहिए, अवधी में भी अपनी बात रखने का अधिकार होना चाहिए।

 

इस दौरान विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने बच्चों को तो अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में पढ़ाते हैं और दूसरे के बच्चों को सरकार सुविधा देनी चाहती है तो कहते हैं कि उर्दू पढ़ाओ उसको यानी कि कठमुल्ला बनाओ उसको।

सार्थक चर्चा की अपील

इसके पहले योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष से सार्थक चर्चा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सदन की कार्रवाई सुचारु रूप से चल सके यह जिम्मेदारी सिर्फ सत्तापक्ष की ही नहीं है बल्कि विपक्ष की भी है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार ने यूपी के विकास के लिए जो मानक स्थापित किए हैं वे अभूतपूर्व हैं और इसकी झलक अभिभाषण के साथ साथ सदन के अंदर चर्चाओं में भी मिलती है।

 

स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा की कार्रवाई को अब अंग्रेजी के साथ साथ इन चारों बोलियों में भी ट्रांसलेट किया जाएगा। यह राज्य को भाषायी रूप से और ज्यादा समावेशी बनाने में मदद करेगा।


यह भी पढ़ेंः CM ममता ने महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' क्यों बताया? सरकार पर साधा निशाना

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap