logo

ट्रेंडिंग:

CM ममता ने महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' क्यों बताया? सरकार पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी सरकार ने बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया।

mahakumbh stampede

ममता बनर्जी। Photo Credit- PTI

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमों ममता बनर्जी ने महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर जोरदार हमला किया है। 29 जनवरी को महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना और हुई मौतों को लेकर सीएम ममता ने महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताया है। उन्होंने कहा कि कुंभ में वीवीआईपी को खास सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन गरीबों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। 

 

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता ने कहा, 'महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है। वीआईपी लोगों को खास सुविधाएं दी जा रही हैं।' महाकुंभ में बदइंतजामी और अव्यवस्था को लेकर ममता बनर्जी के अलावा विपक्ष के कई बड़े नेता मुख्यमंत्री योगी पर आरोप लगा रहे हैं।   

 

सरकार को बड़े आयोजन की योजना बनानी चाहिए थी

 

सीएम ममता ने आगे सीएम योगी को संबोधित करते हुए कहा, 'आपको इस तरह के बड़े आयोजन की योजना बनानी चाहिए थी। भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग कुंभ भेजे गए? बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया। वे कहेंगे कि लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा।'

 

यह भी पढ़ें: अलाहबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ की कहानी

 

'देश को बांटने के लिए धर्म बेचते हैं'

 

बता दें कि 29 जनवरी को महाकुंभ में हुई भगदड़ में पश्चिम बंगाल के लोगों की भी मौतें हुई थीं। सीएम ममता ने कहा, 'आप देश को बांटने के लिए धर्म बेचते हैं। हमने यहां पोस्टमॉर्टम किया क्योंकि आपने बिना डेथ सर्टिफिकेट के शव भेज दिए। इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा।' 

 

शिवपाल यादव ने भी साधा निशाना

 

इससे पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में कहीं भी 144 वर्ष बाद कुंभ आने का उल्लेख नहीं है, अगर है तो बीजेपी के लोग बताएं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap