logo

ट्रेंडिंग:

भारत में चुनाव पर असर डालने की थी कोशिश! BJP हुई कांग्रेस पर हमलावर

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि शायद भारत में चुनाव पर असर डालने की कोशिश थी जिसके लिए 21 मिलियन डॉलर आवंटित किए गए थे। इसके बाद काग्रेस पर बीजेपी हमलावर हो गई है।

rahul gandhi । Photo Credit: PTI

राहुल गांधी । Photo Credit: PTI

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस बात को स्वीकार किए जाने के बाद कि भारत में चुनाव में 'वोटर टर्नआउट' को बढ़ाने के लिए अमेरिका द्वारा 21 मिलिनय डॉलर यानी कि लगभग 182 करोड़ रुपये खर्च किए जाने थे, बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है और सोशल मीडिया पर उन पोस्ट की बाढ़ लगा दी है जिसमें समय समय पर बीजेपी द्वारा इस बात को उठाया जाता रहा है।

 

2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी लगातार इस बात को कहते हुए नजर आए थे कि 'बाहरी ताकतें' भारत के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं।

 

यह भी पढ़ेंः 'मायावती साथ आतीं तो चुनाव जीत जाते…', ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी?

 

'मोदी को हटाने में लगे ताकतवर लोग'
एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, 'आजकल देश दुनिया के बड़े बड़े ताकतवर लोग मोदी को हटाने के लिए लग गए हैं लेकिन यह नारी शक्ति का आशीर्वाद है, मातृ शक्ति का आशीर्वाद है कि मोदी हर चुनौती से टकराते हुए चलता जा रहा है।'

 

 

विदेशी ताकतों का असर
छत्तीसगढ़ के सरगुजा की एक और रैली में पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस वालों को और दुनिया में बैठी कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है कि अगर भारत ताकतवर हो गया तो कुछ ताकतों का खेल ही बिगड़ जाएगा, इसलिए वह भारत में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं जो आपस में लड़ती रहे, घोटाले करती रहे। कांग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को तबाह करने का रहा है।'

 

 

यह भी पढ़ेंः 'चीन को दुश्मन मानना ठीक नहीं', फिर विवादों में आए सैम पित्रोदा

 

एक टीवी इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था, 'पूरी दुनिया भारत के इलेक्शन को प्रभावित करना चाहती है, जो उन्हें नहीं करना चाहिए। वे अपनी राय नहीं प्रकट कर रहे बल्कि इसे प्रभावित कर रहे हैं। लेकिन उन्हें यह नहीं करना चाहिए।'

 

'विदेशी ताकतों से राहुल की अपील'
इसके अलावा बीजेपी ने 'राहुल गांधी द्वारा भारत के आंतरकि मामलों में हस्तक्षेप करने की अपील करने' को लेकर एक क्लिप शेयर की।

 

 

इसके अलावा बीजेपी ने पार्टी नेता रविशंकर का भी वीडियो लगाया जिसमें वह कह रहे हैं कि कांग्रेस द्वारा भारत के चुनाव को प्रभावित करने के लिए विदेशी पैसों का प्रयोग करने की बात कह रहे हैं।

 

 

बता दें कि बुधवार को ट्रंप ने भी इस बात को लेकर सवाल उठाए थे कि भारत में 'वोटर टर्नआउट' को बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर खर्च करने की क्या जरूरत थी।

 

 

 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap