आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारत के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर कथित रूप से दिल्ली के इलेक्टोरल लिस्ट से नाम काटे जाने की शिकायत की है। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि अब आगे राष्ट्रीय राजधानी में 'इलेक्टोरल लिस्ट से कोई भी नाम कटने से रोका जाना चाहिए'।
उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा को बनाए रखने के लिए है क्योंकि बीजेपी बड़े स्तर लोगों का नाम इलेक्टोरल लिस्ट से हटवाना चाह रही है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने उन 11,000 नामों में से 500 नामों का सैंपल चुना है जिन्हें कथित तौर पर भाजपा ने हटाने के लिए भेजा था। उनके अनुसार, आप ने पाया कि 372 लोग अभी भी मतदाता सूची में दर्ज उसी पते पर रह रहे हैं।
उन्होंने भाजपा पर शाहदरा में चुनाव परिणामों में हेरफेर करने का भी आरोप लगाया।
3000 पन्नों का सौंपा सबूत
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग को 3,000 पन्नों के सबूत सौंपे हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भाजपा मौजूदा दिल्ली निवासियों के वोटों को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा, 'काटे जा रहे वोटों में से ज़्यादातर गरीब, अनुसूचित जाति, दलित समुदायों, ख़ासकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के हैं। एक आम आदमी के लिए एक वोट बहुत कीमती होता है, क्योंकि इससे उसे इस देश की नागरिकता मिलती है।"
केजरीवाल ने आगे आरोप लगाया कि शाहदरा में एक भाजपा पदाधिकारी ने गुप्त रूप से 11,008 मतदाताओं के नाम सूची हटाने के लिए पेश किया था, और चुनाव आयोग ने इस मामले पर गुप्त रूप से काम करना शुरू कर दिया था, जिसका ज़िक्र उन्होंने पत्र में किया।
कहा- बीजेपी वोटर्स के नाम हटवा रही
उन्होंने दावा किया, "जनकपुरी में 24 भाजपा कार्यकर्ताओं ने 4,874 वोट हटाने के लिए आवेदन किया। तुगलकाबाद में 15 भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2,435 वोट हटाने की मांग की। तुगलकाबाद में बूथ संख्या 117 पर 1,337 पंजीकृत मतदाता हैं, फिर भी दो व्यक्तियों ने 554 वोट हटाने के लिए आवेदन किया - इसका मतलब है कि उन्होंने एक ही बूथ से 40% वोट हटाने का प्रयास किया।"
केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि आम आदमी पार्टी ने इस तरह के बड़े स्तर पर नाम हटाने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है और ऐसे आवेदन जमा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आह्वान किया है।
लगाया था आरोप
बता दें कि कुछ दिन पहले विधानसभा में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह बीजेपी के चुनाव जीतने की रणनीति का खुलासा करेंगे. उन्होंने विधानसभा में बोलते हुए यह भी कहा था कि वह बताएंगे कि बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव कैसे जीता।