logo

ट्रेंडिंग:

लॉरेंस के बहाने केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना, पढ़िए क्या कहा

विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था के लिए अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के साबरमती जेल में बैठकर रंगदारी का रैकेट कैसे चला रहा है?

Arvind kejriwal : PTI

अरविंद केजरीवाल । पीटीआई

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को बोलते हुए अरविंद केजरीवाल बीजेपी को घेरने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी। दिल्ली की कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यहां गैंगस्टर राज है और गृहमंत्री मूकदर्शक बने हुए हैं। 

 

दिल्ली में हुई गोलीबारी की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'पिछले 10 सालों में दिल्ली की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है, खास तौर पर 2019 में जब से अमित शाह गृह मंत्री बने हैं. वह दिल्ली को संभाल नहीं पा रहे हैं। हत्या की घटनाएं लगातार हो रही हैं. लोगों को रंगदारी के लिए कॉल आ रहे हैं। खुलेआम गैंगवार और गोलीबारी हो रही है। जो हमने फिल्मों में देखा वो आज दिल्ली में हो रहा है। दिल्ली में अपहरण हो रहे हैं। महिलाओं का अपहरण, बलात्कार और हत्या की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहर बरपा रखा है। लॉरेंस बिश्नोई खुद साबरमती जेल में बंद है जो कि बीजेपी शासित गुजरात में है। वो वहां की जेल से दिल्ली में रंगदारी का रैकेट कैसे चला रहा है?'

 

गिनाए दिल्ली के वारदात

एक अंग्रेज़ी अखबार को दिखाते हुए उन्होंने कहा, ग्रेटर कैलाश में 13 सितंबर को रात को साढ़े दस बजे कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने एक जिम मालिक नादिर शाह की हत्या कर दी गई। 20 सितंबर को ही ग्रेटर कैलाश में एक म्यूजिक कंपोजर अमन बत्रा को लॉरेंस बिश्नोई के ही कथित साथी की 5 करोड़ की फिरौती के लिए कॉल आई। सितंबर में ही गोदारा गैंग का ही कोई आदमी किसी बिल्डर को फोन करके 5 करोड़ फिरौती मांगता है। 30 सितंबर को बसंत बिहार के रियल स्टेट के डेवलेपर से फिरौती मांगी जाती है।


'क्या ये क्रिमिनल बांग्लादेशी हैं'

वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'मैं विजेंद्र गुप्ता और भाजपा से पूछना चाहता हूं कि आज सीएम और पूर्व सीएम ने जिन गैंगस्टरों के नाम लिए हैं, वे हर दिन अखबारों में आ रहे हैं। क्या उनमें से कोई गैंगस्टर बांग्लादेशी है? रोहिंग्या है? नहीं। वे किसी धर्म विशेष से संबंधित नहीं हैं। ये गैंगस्टर केवल कानून के खिलाफ हैं। इनमें से अधिकांश गैंगस्टर जेल में बंद हैं। जेल से करोड़ों रुपए की उगाही कैसे हो रही है? कानून व्यवस्था बहुत खराब है। अगर आप जानबूझकर इसे किसी से जोड़ना चाहते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी भी आपकी है। 10-11 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद बांग्लादेशी यहां कैसे घुस रहे हैं? रोहिंग्या यहां कैसे आ रहे हैं? क्या आप सीमा पर सो रहे हैं? आप क्या कर रहे हैं? यह उनके लिए बहुत शर्मनाक है.'

 

बीजेपी ने किया बहिष्कार

वहीं बीजेपी ने सदन में प्रश्न काल न कराए जाने का विरोध किया। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले एक साल से प्रश्न काल न कराए जाने से विधायक अपने क्षेत्रों की आवाज़ नहीं उठा पा रहे हैं। दूसरी मंत्री भी विधायकों के सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं।

Related Topic:#Arvind Kejriwal

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap