logo

ट्रेंडिंग:

पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर फेंका गया लिक्विड, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शेख सराय इलाके में किसी शख्स ने अरविंद केजरीवाल पर लिक्विड फेंक दिया। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

arvind kejriwal : PTI

अरविंद केजरीवाल । पीटीआई

दक्षिण दिल्ली के शेख सराय इलाके में एक पदयात्रा के दौरान कथित रूप से अरविंद केजरीवाल के ऊपर किसी शख्स ने लिक्विड फेंक दिया। यह घटना तब हुई जब केजरीवाल ग्रेटर कैलाश के विधायक और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ एक संकरी गली से निकल रहे थे और लोगों को मुलाकात कर रहे थे। पुलिस ने दोनों

 

अचानक आकर फेंका लिक्विड

तरफ रस्से लगाकर लोगों को रोक रखा था। केजरीवाल के समर्थकों ने लिक्विड फेंकने वाले आरोपी की पिटाई कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल लोगों से मिल रहे थे और लोगों का अभिवादन कर रहे थे तभी शख्स उनके पास आया और उन पर तरल पदार्थ फेंक दिया।

 

इसके बाद अफरातफरी मच गई . वहां मौजूद आम आदमी पार्टी के समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

 

पुलिस ने लिया हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया और पूछताछ जारी है। इससे पहले छतरपुर-नांगलोई एरिया में भी केजरीवाल के साथ ऐसी घटना हो चुकी है।

 

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी की रैलियों में कोई हमला नहीं होता जबकि केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं। 

Related Topic:#Arvind Kejriwal

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap