logo

ट्रेंडिंग:

महाराष्ट्र में किसकी होगी जीत? क्या कहता है सी-वोटर सर्वे

सी-वोटर सर्वे ने महायुति को 112 और महा विकास अघाड़ी को 104 सीटें दी हैं जबकि 61 सीटों पर कड़ी टक्कर दिखाई है।

devendra fadnavis, eknatha shinde, ajith pawar : pti

देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार । पीटीआई

महाराष्ट्र में बुधवार में संपन्न हुए चुनाव को लेकर सी-वोटर सर्वे आ गया है जिसके मुताबिक महायुति को कुल 288 विधानसभा सीटों में से मात्र 112 सीटें ही मिल रही हैं, जो कि बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे है। वहीं इसके मुताबिक महा विकास अघाड़ी को 104 सीटें मिलने की संभावना है। सर्वे के मुताबिक 61 सीटों पर काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

 

अलग अलग क्षेत्रों में क्या रहेगी स्थिति

 

मुंबई की बात करें तो इसके मुताबिक कुल 36 सीटों में से महायुति को 17, एमवीए को 10 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि 8 सीटों पर काफी नजदीकी लड़ाई रहेगी।

 

वहीं, एक्जिट पोल के मुताबिक कोंकण क्षेत्र में महायुति को एमवीए की तुलना में अच्छी बढ़त मिलने के आसार दिख रहे हैं, जबकि विपक्ष को 8 सीटें मिलने की संभावना है. 9 सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

 

मराठवाड़ा क्षेत्र की बात करें तो महायुति को 47 सीटों में से 20 सीटों पर जीत हासिल होने की संभावना है जबकि एमवीए को 14 सीटों पर जीत मिल सकती है। बाकी की 13 सीटों पर कड़ी टक्कर होने की संभावना है।

 

उत्तर महाराष्ट्र की बात करें तो महायुति को कुल 36 सीटों में से 18 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि एमवीए को 9 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। बाकी की 8 सीटों पर कड़ी टक्कर रहने की संभावना है।

 

विदर्भ और पश्चिमी महाराष्ट्र में महायुति की तुलना में एमवीए के आगे रहने की संभावना है।  इस क्षेत्र में महायुति को 23 और 34 सीटें मिलने की संभावना है जबकि महायुति को क्रमशः 18 और 25 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं क्रमशः 16 और 7 सीटों पर कड़ी टक्कर रहने की संभावना है।

 

सी-वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, अन्य दलों को 11 सीटें मिलने का अनुमान है और मुंबई तथा उत्तरी महाराष्ट्र में एक-एक, कोंकण में दो, विदर्भ में तीन तथा पश्चिमी महाराष्ट्र में चार सीटें जीतने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि मराठवाड़ा में उनका खाता भी नहीं खुलेगा। 

कैसा रहा वोट शेयर 

वोट शेयर के मामले में महायुति को 41 प्रतिशत और एमवीए को 40 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। सी-वोटर के अनुसार, अन्य दलों को 19 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।

 

क्षेत्रवार, महायुति को मुंबई, कोंकण, मराठवाड़ा, उत्तर महाराष्ट्र, विदर्भ और पश्चिम महाराष्ट्र में क्रमशः 49 प्रतिशत, 45 प्रतिशत, 36.7 प्रतिशत, 41.5 प्रतिशत, 40.7 प्रतिशत और 38.5 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। एमवीए के लिए, गठबंधन को मुंबई और कोंकण में 36.7 प्रतिशत, मराठवाड़ा में 42.3 प्रतिशत, उत्तर महाराष्ट्र में 39.3 प्रतिशत, विदर्भ में 40.2 प्रतिशत और पश्चिम महाराष्ट्र में 44 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। 

किसका वोट किसको मिला

 जनसांख्यिकी के लिहाज से, 41.9 प्रतिशत महिलाओं ने महायुति को वोट दिया, 36.4 प्रतिशत ने एमवीए को और 21.7 प्रतिशत ने अन्य पार्टियों को वोट दिया। 

 

डेटा के मुताबिक दूसरी ओर, 40.3 प्रतिशत पुरुषों ने महायुति को, 43.3 प्रतिशत ने एमवीए को और 16.4 प्रतिशत ने अन्य पार्टियों को वोट दिया।

 

क्या कहते हैं दूसरे एक्जिट पोल

बाकी के एक्जिट पोल की बात करें तो लगभग तीन एक्जिट पोल महायुति की सरकार बनवा रहे हैं। जबकि एक ने महा विकास अघाड़ी के साथ महायुति की कड़ी टक्कर दिखाया है।

 

मैट्राइज ने महायुति को150-170 सीटें और एमवीए कोै 110 से 130 सीटें दी हैं। टाइम्स नाउ-जेवीसी ने भी महायुति की जीत का अनुमान लगाया हैय़ वहीं चाणक्य एक्जिट पोल ने भी महायुति के दोबारा सरकार बनाने का अनुमान लगाया है।



शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap