logo

चुनावी वादे पर सियासत, वफादार कौन, धोखेबाज कौन?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर वादा तोड़ने का आरोप लगाया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया को भी चेताया है। आइए जानते हैं वादों पर सियासत की कहानी क्या है।

Mallikarjun Kharge and PM Narendra Modi

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो-BJP/Congress X)

साल 1971 में एक फिल्म आई थी दुश्मन। राजेश खन्ना और मुमताज की एक्टिंग वाले इस गाने में किशोर कुमार ने ऐसा स्वर दिया है, जिसने जनता आज भी गाहे-बगाहे याद कर लेती है। मौसम चुनावों का हो तो ये गाना और याद आ जाता है। गाने के बोल हैं, 'वादा तेरा वादा।' अब अगर कोई आपसे देश में पूछ ले कि क्या चल रहा है, तो लोग तपाक से चल रहे हैं, चुनावी मौसम है, वादा चल रहा है।

कर्नाटक से महाराष्ट्र तक, वादों पर ऐसी सियासत हो रही है, जिस पर हंगामा बरपा है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को खुद एहसास हो गया है कि कांग्रेस के नेता ज्यादा वादा कर दे रहे हैं, इसलिए ही गुरुवार को उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को सचेत किया है कि वादे वही करें, जिन्हें पूरा किया जा सके।

कांग्रेस ने बताया क्या है BJP के नाम का फुलफॉर्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कांग्रेस की चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वादे तो करती है लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाती है। अब कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के B का मतलब 'Betrayal'(धोखा) और 'J' (जुमला)  होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वादों पर सवाल उठाया तो कांग्रेस ने ही उन्हें धोखेबाज बना दिया।


वादों पर काउंटर अटैक के मूड में कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से कहा है कि कांग्रेस, अपने वादों को पूरा करने में बुरी तरह फेल रही है, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा है कि झूठ, छल, धोखाधड़ी, लूट और प्रचार पांच ऐसे विशेषण हैं जो केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को सही शब्दों में पारिभाषित करते हैं। 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'झूठ, छल, जालसाजी, लूट और प्रचार ये 5 खासियतें जो आपकी सरकार का वर्णन ठीक ढंग से करती हैं। 100 दिन की योजना के बारे में आपका ढोल पीटना एक सस्ता पीआर स्टंट था। 16 मई 2024 को आपने यह दावा भी किया कि 2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख से अधिक लोगों से इनपुट लिए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय में दायर आरटीआई ने विवरण देने से इनकार कर दिया, जिससे आपके झूठ का पर्दाफाश हो गया। केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "बीजेपी में बी का मतलब बिट्रेयल है, जबकि 'जे' का मतलब 'जुमला' है।'

पीएम की किस बात पर भड़के हैं मल्लिकार्जुन खड़गे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे की उस टिप्पणी का हवाला दिया है कि राज्य कांग्रेस, वही वादे करें, जिन्हें वो पूरा कर पाया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य जैसे हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में विकास की गति और राजकोषीय स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी को यह एहसास हो रहा है कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना मुश्किल या असंभव है। वे हर कैंपेन में वादे करते हैं, जिनके बारे में वो जानते भी है कि वे उन्हें कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। अब वे लोगों के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं।'


वादों पर जमकर हो रही है सियासत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा, 'आज कांग्रेस की सरकार वाले किसी भी राज्य - हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना - को देख लीजिए, विकास की गति और राजकोषीय स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. उनकी तथाकथित गारंटियां अधूरी हैं, जो इन राज्यों के लोगों के साथ एक भयानक धोखा है। ऐसी राजनीति के शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल इन वादों के लाभों से वंचित किया जा रहा है, बल्कि उनकी मौजूदा योजनाओं को भी कमजोर किया जा रहा है।' कांग्रेस कर्नाटक में शक्ति योजना को वापस ले रही है, इसी पर सियासत छिड़ गई है।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap