logo

ट्रेंडिंग:

मनमोहन सिंह के पास थी मारुति कार, उसी से चलना था पसंद

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के तत्कालीन बॉडी गार्ड असीम अरुण लिखते हैं कि उन्हें पीएम को मिलने वाली महंगी बीएमडब्ल्यू कार पसंद नहीं थी।

Manmohan singh and his former body gurard asim arun : Social Media :  @asim_arun

मनमोहन सिंह और उनके पूर्व बॉडी गार्ड असीम अरुण । सोशल मीडिया । @asim_arun

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को रात के 9 बजकर 51 मिनट पर निधन हो गया। देश -विदेश के बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

ऐसे में उनके साथ काम करने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में यूपी में विधायक असीम अरुण ने याद किया कि किस तरह से तत्कालीन प्रधानमंत्री को मारुति 800 कार पसंद थी।

 

उत्तर प्रदेश के कन्नौज सदर से विधायक असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर उनके साथ काम करने के अनुभवों को साझा किया।

उनकी सादगी का जिक्र करते हुए असीम अरुण लिखते हैं कि उनके पास सिर्फ एक मारुति 800 कार थी जिससे उनका गहरा लगाव था।

बॉडी गार्ड रहे थे असीम अरुण

असीम अरुण ने एक्स पर लिखा, 'मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडी गार्ड रहा। एसपीजी में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है - क्लोज़ प्रोटेक्शन टीम जिसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था। एआईजी सीपीटी वो व्यक्ति है जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता। यदि एक ही बॉडी गार्ड रह सकता है तो साथ यह बंदा होगा। ऐसे में उनके साथ उनकी परछाई की तरह साथ रहने की जिम्मेदारी थी मेरी।'

 

मारुति 800 कार थी मनमोहन सिंह के पास

असीम अरुण ने मनमोहन सिंह की सादगी के बारे में कहा, 'वह अक्सर मुझसे कहते थे, ‘डॉ साहब की अपनी एक ही कार थी - मारुति 800, जो पीएम हाउस में चमचमाती काली बीएमडब्ल्यू के पीछे खड़ी रहती थी। मनमोहन सिंह जी बार-बार मुझे कहते- असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति)। मैं समझाता कि सर यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है, इसके सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं जिसके लिए एसपीजी ने इसे लिया है। लेकिन जब कारकेड मारुति के सामने से निकलता तो वे हमेशा मन भर उसे देखते। जैसे संकल्प दोहरा रहे हो कि मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं और आम आदमी की चिंता करना मेरा काम है। करोड़ों की गाड़ी पीएम की है, मेरी तो यह मारुति है।'

Related Topic:#Manmohan Singh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap