logo

ट्रेंडिंग:

बिहार चुनाव से पहले भागलपुर में PM की बड़ी रैली, RJD पर जमकर बरसे

प्रधानमंत्री मोदी कहा कि बिहार और केंद्र की एनडीए सरकार राज्य का भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं और जंगल राज में विश्वास रखने वाली आरजेडी हमारी आस्था से नफरत करते हैं।

bihar election 2025

बिहार में पीएम मोदी। Photo Credit (@narendramodi/ X)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भागलपुर पहुंचे। उन्होंने भागलपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि जो लोग जंगल राज में विश्वास करते हैं, वे हमारी विरासत और आस्था से नफरत करते हैं। 

 

पीएम मोदी ने विपक्षी दल आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के लोग महाकुंभ का दुरुपयोग करने वालों को कभी माफ नहीं करेंगे। दरअसल, विपक्ष महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद वहां सरकार के कुप्रबंधन, गंगा में साफ पानी की कमी को लेकर यूपी की योगी सरकार को घेर रहा है। 

 

यह भी पढ़ें: बंगाल में डॉक्टरों की सैलरी में बंपर बढोतरी, ममता ने क्यों लिया फैसला?

 

किसान सम्मान निधि की किस्त जारी

 

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस धरती में एक विकसित भारत की क्षमता है। यह शहीद तिलका मांझी की भूमि है। यह सिल्क सिटी भी है। इसी दौरान पीएम ने किसान सम्मान निधि योजना की एक और किस्त जारी की।

 

पीएम का आरजेडी पर हमला

 

उन्होंने कहा कि बिहार और केंद्र की एनडीए सरकार राज्य का भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं हालांकि, जंगल राज में विश्वास रखने वाले आरजेडी के लोग हमारी विरासत और हमारी आस्था से नफरत करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष देश की आस्था, एकता और सद्भाव के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ का दुरुपयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि यूरोप की पूरी आबादी से भी ज़्यादा लोगों ने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई है।

 

पीएम मोदी ने कहा, 'राम मंदिर से नाराज लोग महाकुंभ को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मैं जानता हूं कि बिहार महाकुंभ को गाली देने वालों को कभी माफ नहीं करेगा।'

 

आरजेडी सुप्रीमो ने क्या कहा था?

 

बता दें कि 29 जनवरी को कुंभ में हुई भगदड़ की घटनाओं पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कुंभ को 'अर्थहीन' और 'फालतू' बताया था। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के लिए उन्होंने रेलवे को जिम्मेदार ठहराया और रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बहुत दुखद घटना घटी है। यह रेलवे की गलती है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap