'पापा ही CM बनेंगे' vs 'बैठकर तय कर लेंगे', बिहार में बिछने लगी बिसात
बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन के समीकरण बनने लगे हैं। कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं ने अपनी बैठक के बाद कहा है कि मुख्यमंत्री के चेहरे का फैसला बैठकर किया जाएगा।

बिहार में बिछने लगी है राजनीतिक बिसात, Photo Credit: Khabargaon
बिहार में विधानसभा के चुनाव इसी साल हैं। एक तरफ सत्ताधारी गठबंधन में बयानबाजी से कन्फ्यूजन की स्थिति बन गई तो विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कहा है कि यह सब बैठकर तय कर लिया जाएगा। नायब सिंह सैनी के बयान से मची खलबली के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा है कि उनके पिता ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। निशांत कुमार ने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस बात को स्पष्ट कर दिया है। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी ने इस पर तंज सकते हुए कहा है कि अमित शाह यह तो कहते हैं कि चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा लेकिन वह यह कभी नहीं कहते कि वही मुख्यमंत्री भी बनेंगे। आज यानी मंगलवार को ही तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी दावा किया कि इस बार बिहार में बदलाव निश्चित है।
तेजस्वी यादव ने मल्लिकार्जुन खड़गे और अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद कहा कि बिहार में ‘महागठबंधन’ में शामिल दल आपस में बातचीत करके मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में फैसला कर लेंगे। उन्होंने यह दावा भी किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी ने ‘हाईजैक’ कर लिया है। अब इस महागठबंधन की अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल समेत गठबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार और आरजेडी नेता मनोज झा और संजय यादव भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- 'फीस बढ़ाई, उत्पीड़न किया तो खैर नहीं,' CM रेखा का स्कूलों को निर्देश
NDA में कन्फ्यूजन पर निशांत कुमार का जवाब
हाल ही में हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कह दिया था कि बिहार का चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और हरियाणा, दिल्ली के बाद बिहार में भी बीजेपी की विजय पताका फहराई जाएगी। इस बयान के बाद खुद सम्राट चौधरी ने भी कहा था कि नीतीश कुमार की अगुवाई में ही चुनाव लड़ा जाएगा। नीतीश की अहमियत को देखते हुए बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी यही बात दोहराई और कहा कि नीतीश की अगुवाई में ही एनडीए चुनाव में उतरेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi से बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi ने मुलाकात की।
— Congress (@INCIndia) April 15, 2025
इस मौके पर कांग्रेस संगठन महासचिव श्री @kcvenugopalmp, बिहार कांग्रेस प्रभारी श्री @Allavaru, बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री @rajeshkrinc, सांसद श्री… pic.twitter.com/4ZRCJpXIu6
अब इसी मामले पर नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने भी अपना बयान दिया है। निशांत कुमार ने कहा है, 'बिहार चुनाव में एनडीए को 225 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। पिताजी की सेहत 100 फीसदी ठीक है। अमित शाह अंकल ने कहा है कि पापा ही सीएम होंगे, इसमें कोई संशय नहीं है।'
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु को स्वायत्त बनाने की तैयारी, स्टालिन सरकार ने बनाया पैनल
कांग्रेस-RJD की मीटिंग से क्या निकला?
आरजेडी नेताओं के साथ मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर पोस्ट किया, 'इस बार बिहार में बदलाव निश्चित है। आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाक़ात करके महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की। आने वाले चुनाव में बिहार की जनता को हम एक सशक्त, सकारात्मक, न्यायप्रिय और कल्याणकारी विकल्प देंगे। युवा, किसान-मज़दूर, महिलाएं, समाज के पिछड़े, अति पिछड़े और अन्य सभी वर्ग के लोग महागठबंधन की सरकार चाहते हैं।
आज की बैठक में कई सारे विषयों पर चर्चा हुई, जिसके ऊपर हम एक-एक कर आगे बढ़ेंगे।
— Congress (@INCIndia) April 15, 2025
बिहार से जुड़े निर्णय अलग-अलग बैठकों में लिए जाएंगे। हम पूरी ताकत और एकजुटता के साथ NDA सरकार से लड़ेंगे।
: बिहार से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष @rajeshkrinc जी pic.twitter.com/2qKQy2SsZO
मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा, 'पता नहीं आप लोग (पत्रकार) क्यों चिंतित रहते हैं चेहरे को लेकर? बातचीत करके सारी चीजें सामने आ जाएंगी। आप लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जब तय होगा तो आप लोगों को बुलाकर बताएंगे। नीतीश जी हाईजैक हो चुके हैं। अमित शाह जी ने बोला कि नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा लेकिन यह नहीं कहते कि मुख्यमंत्री वह बनेंगे।'
यह भी पढ़ें- सस्ती जमीन, महंगा सौदा! वह केस जिसमें रॉबर्ट वाड्रा को ED ने बुलाया
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी। कांग्रेस के बिहार प्रभारी अल्लावरू ने कहा, 'आज की बैठक शुरुआत थी। 17 अप्रैल को पटना में दूसरी बैठक है। उसमें जो काम आज शुरू हुआ है, उसे सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे।' यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव के नाम पर सहमति बन गई? इस पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दलों के साथ मिलकर सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा, 'आज की बैठक बहुत अच्छी रही और हम एकजुटता के साथ राजग सरकार से लड़ेंगे। बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई। हम इन सभी विषयों पर बिंदुवार तरीके से आगे बढ़ेंगे... हम अलग-अलग तारीखों पर बैठेंगे और सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap