जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्ष का इंडिया गठबंधन अभी 'लाइफ सपोर्ट' पर है। उन्होंने कहा कि कभी कोई झटका देता है तो थोड़ा उठता है, लेकिन बिहार जैसे राज्य में चुनाव के नतीजे आते हैं तो फिर गिर जाता है और ICU में पहुंच जाता है। सीएम उमर अब्दुल्ला के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी तंज कसा है।
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने तंज कसा कि इंडिया गठबंधन तो पहले ही मर चुका है और उसकी अंत्येष्टि भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला शायद अंतिम संस्कार में नहीं गए थे। बीजेपी नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ही यह गठबंधन खत्म हो गया। न इसका कोई दफ्तर है, न नेता है, नीति है और न ही कोई रोडमैप। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मोदी जी से जलन रखने वालों का जमावड़ा था जो अब टुकड़े-टुकड़े हो गया।
यह भी पढ़ें: बिहार से मिली सीख या खुद पर भरोसा? यूपी में कांग्रेस से दूर भाग रहे अखिलेश यादव
शाहनवाज हुसैन, BJP, प्रवक्ता:-
उमर अब्दुल्ला को यह एहसास नहीं है कि इंडिया गठबंधन लाइफ सपोर्ट पर नहीं है। यह इंडिया गठबंधन है जो पहले ही खत्म हो चुका है और उसका अंतिम संस्कार भी हो चुका है। शायद उमर अब्दुल्ला उनमें शामिल नहीं हुए। इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के ठीक बाद असल में खत्म हो गया था।
विपक्ष ने उमर के बयान पर क्या कहा?
उमर अब्दुल्ला के इस बयान पर इंडिया गठबंधन के अहम दल, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता मनोज झा ने उमर को सलाह दी कि खराब परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए।
मनोज झा, राज्यसभा सांसद, RJD:-
थोड़ी-सी प्रतिकूल परिस्थिति में जल्दबाजी में बयान नहीं देना चाहिए। जनता ही तय करती है कि कौन ऊपर जाए और कौन नीचे। अगर कोई लाइफ सपोर्ट पर भी है तो यह भी प्रक्रिया का हिस्सा है।
मनोज झा ने कहा, 'गठबंधन की कमजोरी सिर्फ एक पार्टी की जिम्मेदारी नहीं, सभी साथी दलों की साझा जिम्मेदारी है और इसे सुधारने के लिए व्यंग्य करने से काम नहीं चलेगा।'
उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा था?
यह भी पढ़ें: SIR पर ममता बनर्जी की रणनीति से कैसे निपटेगी BJP? पीएम मोदी ने सुझाया फॉर्मूला
उमर अब्दुल्ला, CM, जम्मू-कश्मीर:-
हम एक तरह से लाइफ सपोर्ट पर हैं, लेकिन कभी-कभी कोई अपने पैडल निकालकर हमें थोड़ा झटका देता है और हम फिर से उठ जाते हैं। लेकिन फिर, बदकिस्मती से, बिहार जैसे नतीजे आते हैं। हम फिर से नीचे गिर जाते हैं। फिर किसी को हमें ICU में ले जाना पड़ता है।