logo

ट्रेंडिंग:

पप्पू यादव को मिली धमकी पर ये क्या बोल गई पत्नी रंजीत रंजन?

लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ पप्पू यादव के बयान से अब उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने किनारा कर दिया है। रंजन ने एक बयान में साफ-साफ कह दिया कि उनका अपने पति के बयान से कोई लेना-देना नहीं है।

Pappu Yadav wife Ranjeet Ranjan distances from his statement against Lawrence Bishnoi gang

Pappu Yadav and Ranjit Ranjan Image Credit: ANI

पप्पू यादव इन दिनों अपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में हैं। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के खतरे वाले बयान पर अब उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने बड़ी बात कही है। कांग्रेस सांसद और पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने बुधवार को कहा कि उनका या उनके परिवार का अपने पति के बयान से कोई लेना-देना नहीं है। 

 

क्या बोलीं पप्पू यादव की पत्नी?

रंजन ने कहा कि 'मेरा और पप्पू यादव का राजनीतिक जीवन अलग-अलग है। हमारे बीच बहुत मदभेद है और हम पिछले डेढ-दो सालों से अलग रह हैं। उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उससे मेरा और मेरे बच्चों का कोई लेना-देना नहीं हैं।'

 

फोन पर धमकी मिलने के बाद अमित शाह को लिखा था पत्र

दरसअल, मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद बिहार के पूर्मिया से निर्दलीय सांसद राजेश यादव उर्फ पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा किया था। इसमें उन्होंने दावा किया कि अगर कानून उनको अनुमति दें तो वह 24 घंटे के अंदर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क को खत्म कर देंगे। उन्होंने सलमान खान के लिए भी एकजुटता दिखाई दी। पप्पू यादव ने यह भी दावा किया कि लॉरेंस के खिलाफ बयान देने के बाद उन्हें फोन पर धमकी मिली थी।

 

सुरक्षा बढ़ाने की मांग

इसके बाद पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिख अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। यह पत्र उन्होंने 21 अक्टूबर को लिखा था। सोमवार को उन्होंने इस पत्र को सार्वजनिक भी किया था। इस दौरान  मीडिया ने बिश्नोई के एक कथित सहयोगी से दुबई से नंबर से की गई कॉल की एक ऑडियो क्लिप भी चलाई थी।

 

पत्नी ने भी छोड़ा दामन

हालांकि, सांसद पप्पू यादव की पत्नी ने साफ तौर पर इस मामले से अपना पल्ला झाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि यह लॉ एंड ऑर्डर का मामला है और इसे सरकार को देखना चाहिए। इस मुश्किल घड़ी में अब पप्पू यादव ने भी उनका दामन छोड़ दिया है। सवाल है कि उनका अपने पति से क्या मतभेद चल रहा है? 

Related Topic:#Politics

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap