प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश दौरे पर हैं। उन्होंने ईटानगर में 5100 करोड़ रुपये की कई योजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने पूर्वोत्तर के 8 राज्यों को अष्टलक्ष्मी कहा और कहा कि अरुणाचल का पर व्यक्ति शौर्य और साहस का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पूर्वोत्तर की उपेक्षा की है, कांग्रेस ने हमेशा इस जमीन को नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा कि अरुणाचल में विकास इसलिए हो रहा है, क्योंकि ईमानदारी से काम हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब दो से 4 महीनों में कभी कोई मंत्री नॉर्थ ईस्ट जाता था, बीजेपी सरकार में 800 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री, इस राज्य का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह 70 से ज्यादा बार पूर्वोत्तर आ चुके हैं।
पीएम मोदी ने कहा, 'अरुणाचल की यह भूमि उगते सूर्य की धरती के साथ देशभक्ति के उफान की भी धरती है। जैसे तिरंगे का पहला रंग केसरिया है, वैसे ही अरुणाचल का पहला रंग भी केसरिया है। यहां का हर व्यक्ति शौर्य और शांति का प्रतीक है।'
यह भी पढ़ें: 'गांधी परिवार देश छोड़ता दिखेगा', Gen Z वाले बयान पर राहुल पर बरसी BJP
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:-
2014 में जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया, तब मैंने कांग्रेस की सोच से देश को मुक्ति दिलाने की ठान ली। हमारी प्रेरणा किसी राज्य में वोटों और सीटों की संख्या नहीं, नेशन फर्स्ट की भावना है। हमारा एक ही मंत्र है नागरिक देवो भव।
- पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस जैसे लोग सोचते थे, यहां इतने कम लोग हैं, लोकसभा की सिर्फ दो ही सीटें हैं, तो क्यों अरुणाचल पर ध्यान दिया जाए। कांग्रेस की सोच से अरुणाचल को, पूरे नॉर्थ ईस्ट को बहुत नुकसान हुआ। हमारा पूरा नॉर्थ ईस्ट विकास में पीछे छूट गया।'
- पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे अरुणाचल प्रदेश में वैसे तो सूर्य की किरण सबसे पहले आती हैं, लेकिन दुर्भाग्य से यहां विकास की किरण आते-आते कई दशक लग गए। मैं 2014 से पहले भी यहां कई बार आया हूं, आपके बीच रहा हूं। अरुणाचल को प्रकृति ने इतना कुछ दिया है, ये धरती, यहां के परिश्रमी लोग, यहां का सामर्थ्य, यहां इतना कुछ है। लेकिन जो लोग दिल्ली में बैठकर देश चला रहे थे, उन्होंने अरुणाचल को हमेशा नजरअंदाज किया।'
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश में जो टैक्स इकट्ठा होता है, उसका एक हिस्सा राज्यों को मिलता है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब अरुणाचल प्रदेश को 10 साल में सेंट्रल टैक्स में से सिर्फ 6,000 करोड़ रुपये ही मिले थे। जबकि बीजेपी सरकार के 10 वर्षों में अरुणाचल को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक मिल चुके हैं। यानी बीजेपी सरकार ने कांग्रेस की तुलना में अरुणाचल को 16 गुना ज्यादा पैसा दिया है और यह सिर्फ टैक्स का हिस्सा है।'
- पीएम मोदी ने कहा, 'जिन्हें कांग्रेस पिछड़ा जिला कहती थी, उन्हें हमने महत्वाकांक्षी जिला बनाया और वहां विकास को प्राथमिकता दी गई। सीमावर्ती जिन गांवों को कांग्रेस लास्ट विलेज कहती थी, उन्हें हमने फर्स्ट विलेज माना। इसके अच्छे परिणाम आज हम देख रहे हैं। वाइब्रेंट विलेज की सफलता ने लोगों का जीवन आसान बनाया है।'
- पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस की एक पुरानी आदत है कि विकास का जो भी काम मुश्किल होता है, उस काम को वह कभी हाथ ही नहीं लगाती। कांग्रेस की इस आदत से नॉर्थ ईस्ट को बहुत नुकसान हुआ। जहां विकास कार्य करना चुनौती होता था, उसे कांग्रेस पिछड़ा घोषित कर भूल जाती थी। जो सीमा से सटे गांव थे, उन्हें लास्ट विलेज कहकर पल्ला झाड़ लेती थी। यही कारण है कि सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों का पलायन होता गया।'