logo

पीएम मोदी ने बिहार को दी 1200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 नवंबर को बिहार का दौरा किया। यहां उन्होंने 12,100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

PM Modi visits Bihar inaugurates projects worth 12100 crore rupees

PM मोदी और बिहार के CM नीतीश कुमार, Image Credit: PTI

बिहार उपचुनाव के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा दौरे पर हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने बिहार को बड़ी सौगात दी है। बुधवार को उन्होंने दरभंगा एम्स का भूमिपूजन कर उसका शिलान्यास किया।

 

इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। बिहार में दूसरा एम्स बनने जा रहा है। 187 एकड़ की जमीन पर 750 बेड की व्यवस्था की जाएगी। वर्ष 2019-20 में ही केंद्र सरकार ने राज्य में एम्स की स्वीकृति दी थी। पीएम मोदी ने लगभग 12,100 करोड़ रुपये की लागत वाली कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।

 

जंगल राज को बदला...

इस बीच पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्य को बदलने में उनकी भूमिका के लिए सराहना की। दरभंगा में एक समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'नीतीश जी ने जंगल राज के दौर से राज्य को बाहर निकालकर सुशासन का एक मॉडल स्थापित किया है। इस उपलब्धि के लिए कोई प्रशंसा कम नहीं है।' प्रधानमंत्री ने एनडीए सरकार के तहत बिहार के विकास और विशेष रूप से स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में विभिन्न क्षेत्रों में सुधार पर प्रकाश डाला।

 

बिहार में हो रहा विकास

मोदी ने कहा, 'बिहार में बहुत विकास हो रहा है। एनडीए सरकार लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। बिहार में पिछली सरकार ने स्वास्थ्य ढांचे के बारे में कभी चिंता नहीं की। उन्होंने झूठे वादे किए, लेकिन नीतीश कुमार जी के सत्ता में आने के बाद से स्थिति में सुधार हुआ है।' बिहार में बाढ़ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने राज्य की बार-बार होने वाली बाढ़ की समस्या को दूर करने के लिए 11,000 करोड़ रुपये की बाढ़ शमन परियोजना शुरू की है। इस कार्यक्रम में  जेडी(यू) प्रमुख भी मौजूद रहे। 

 

Related Topic:#PM Modi

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap