सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था कि पेंशन पाने वाले सीनियर सिटीजन को साबित करना होता था कि मैं जीवित हूं लेकिन आज उन्हें घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से यह काम कर सकते हैं। करीब करीब डेढ़ करोड़ सिटीजन इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। आज भारत वह देश है जो हर गरीब परिवार को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देता है। आज भारत वह देश है जो 70 वर्ष से ऊपर हर बुजुर्ग को मुफ्त इलाज की सुविधा देता है।
जन औषधि केंद्रों पर 80 प्रतिशत सस्ती दवाईयां
देश के हजारों जन औषधि केंद्रों पर 80 प्रतिशत सस्ती दवाईयां मिलती हैं। करोड़ों बच्चे हर साल टीकाकरण से छूट जाते थे, लेकिन मिशन इम्युनाइजेशन की कवरेज शत-प्रतिशत पहुंच रही है। इन प्रयासों ने मध्यम वर्ग की बहुत बड़ी चिंता कम की है।
देश के 100 से अधिक ऐसे जिले हैं जहां बहुत पिछड़ापन है। आज देश के तमाम ऐस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट दूसरे जिलों से बहुत अच्छा कर रहे हैं।
मुंबई हमले का किया जिक्र
इसके अलावा आतंकी घटनाओं पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारत के संविधान का ये 75वां साल पूरे देश के लिए एक असीम गौरव का विषय है। आज मुंबई में हुए आतंकी हमले की भी बरसी है इस हमले जिनकी मृत्यु हुई उनको मैं श्रद्धांजलि देता हूं।'
कुछ साल पहले तक भारत में ढाई करोड़ घर ऐसे थे जो शाम होते ही अंधेरे में डूब जाते थे। उन घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं था। उनको मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर उनके जीवन को रोशन कर दिया है।
53 करोड़ से ज्यादा लोगों का खुला खाता
फाइनेंशियल इन्क्लूज़न को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में 53 करोड़ से ज्यादा ऐसे भारतीयों का खाता खुला है जो बैंक के दरवाजे तक नहीं पहुंच पाते थे। पिछले 10 सालों में 4 करोड़ ऐसे भारतीयों को पक्का घर मिले हैं, जो कई कई पीढ़ियों से बेघर थे।
पिछले 10 सालों में 10 करोड़ से ज्यादा ऐसी महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, जो वर्षों से अपने घर में गैस पहुंचने का इंतजार कर रही थी।'