पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से सस्पेंड किए जाने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी है। संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए राजा वड़िंग से नवजोत कौर की ओर से उन पर लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने कहा कि इस बात पर वह कुछ नहीं कहना चाहते। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जो बात समाप्त हो चुकी है उस पर बार-बार चर्चा करना सही नहीं है।
राजा वड़िंग ने कहा, 'एक बार जो बात खत्म हो गई, वह खत्म हो गई तो मैं उस पर बार-बार कुछ कहूं वह सही नहीं है।' जब अमरिंदर सिंह से नवजोत कौर की ओर से उन पर लगाए जा रहे आरोपों और आक्रामक रुख के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने एक अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने कहा, 'मैं अध्यक्ष का कर्तव्य निभा रहा हूं। मुझे वही करना है जो एक अध्यक्ष का कर्तव्य होता है। इससे आगे या पीछे कुछ भी नहीं।'
यह भी पढ़ें-- नवजोत कौर हों या सुखबीर बादल, सब राजा वड़िंग के पीछे क्यों पड़ गए?
नवजोत कौर ने लगाए थे गंभीर आरोप
यह पूरा विवाद पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के एक बयान से हुआ है। नवजोत कौर ने बयान दिया था, 'नवजोत सिद्धू को लोग मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं लेकिन हमारे पास सीट फाइट करने के लिए 500 करोड़ रुपये नहीं है। हम अपना चुनाव लोगों से जुटाए चंदे पर लड़ते हैं और पार्टी से रुपया मांगते हैं। हमारे पास काला धन नहीं है।' इस बयान के बाद पंजाब कांग्रेस बैकफुट पर आ गई थी और बड़े नेता असहज हो गए थे। इसके अगले ही दिन नवजोत कौर को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने पार्टी से सस्पेंड कर दिया था।
सस्पेंशन के बाद वड़िंग पर हमलावर नवजोत कौर
नवजोत कौर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पर खुलकर हमला कर रही हैं। उन्होंने राजा वड़िंग पर नवंबर में तरनतारन उप-चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि करणबीर सिंह बुर्ज ने टिकट के लिए 5 करोड़ रुपये राजा वड़िंग को दिए थे। नवजौत कौर ने कहा कि राजा वड़िंग ने पंजाब में कांग्रेस को काफी नुकसान पहुंचाया है। नवजौत कौर ने कहा कि कांग्रेस अगर नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करती है तो वह सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे।
नवजोत कौर ने वड़िंग और पंजाब के मौजूदा मुख्मंत्री भगवंत मान के बीच रिश्तों पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राजा वड़िंग सीएम के तलवे चाट रहे हैं। उन्होंने कहा, 'वड़िंग जी आपने पंजाब कांग्रेस को टुकड़ों में बांट दिया है। अलग-अलग केसों में गिरफ्तारी से बचने के लिए आप सीएम के तलवे चाट रहे हैं और उनकी ट्यून पर नाच रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: 2 करोड़ कैश, गहने, कार, होटल; DSP कल्पना वर्मा पर ठगी के कौन से आरोप लगे?
पंजाब कांग्रेस में जारी विवाद
पंजाब कांग्रेस में लगातार विवाद जारी है। पार्टी के नेताओं पर नवजोत कौर खुलकर बयान दे रही हैं। हालांकि, इस पूरे विवाद में राजा वड़िंग के साथ कांग्रेस आलाकमान खड़ा है। माना जा रहा है कि राजा वड़िंग ने कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर ही नवजोत कौर को पार्टी से सस्पेंड किया था। इसके बाद नवजोत कौर ने कहा था कि वह राजा वड़िंग को अध्यक्ष नहीं मानती। आज राजा वड़िंग ने दिल्ली में कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल से मुलाकात की।