पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई थी। अभी भी यहां तनाव बना हुआ है जिसको देखते हुए अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार यानी आज यहां जा सकते हैं और मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर सकते हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने की संभावना के चलते बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हालांकि, 10 दिसंबर तक यहां किसी भी नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के आने पर बैन लगा दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली बॉर्डर पर भी पुलिस तैनात किए गए है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जहां गाजीपुर NH9 पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को 'रघुपति राघव' गाना गाते देखा जा रहा हैं।
सीमा पर राहुल को रोकने की कोशिश
बता दें कि बृजघाट और अमरोहा में पुलिस बैरिकेडिंग लगाई गई है ताकि राहुल और प्रियंका को दिल्ली बॉर्डर पर ही रोक लिया जाए। इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा, 'राहुल और प्रिंयका बुधवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए संभल जा सकते हैं।'
राहुल और प्रिंयका के संभल जाने की खबर के बीच स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतम बु्द्ध नगर के पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने राहुल गांधी को अपने जिले की सीमा पर रोकने का आदेश दिया है।
धारा 163 लागू
बता दें कि इस समय संभल में धारा 163 लागू है जिसके तहत धार्मिक, राजनीतिक जुलूस, सार्वजनिक कार्यक्रम, एक स्थान पर एक साथ पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध होता है। इस बीच दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है।