संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है इस बीच सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही फिर से बाधित हो गई है। संसद परिसर में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विपक्षी सांसदों के साथ अनोखा प्रदर्शन किया। संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों ने गौतम अदाणी के मुद्दे को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। लेकिन विपक्ष ने प्रदर्शन करने को लेकर कुछ नया तरीका निकाला।
दरअसल, आज संसद परिसर में विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अदाणी का फेस मास्क लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अदाणी की 'डमी' का एक नकली 'इंटरव्यू' लिया।
'रिश्तों' को लेकर पूछे सवाल
राहुल गांधी ने अदाणी और मोदी का मुखौटा पहने सांसदों से उनके 'रिश्तों' को लेकर सवाल पूछे। इसपर जवाब मिला, 'हम सब कुछ साथ मिलकर करते हैं। हमारे बीच सालों से रिश्ता हैं।' संसद की कार्यवाही ठप होने के बारे में राहुल गांधी के सवाल के जवाब में, नकाबपोश सांसदों ने कहा, 'वह आज गायब हैं। अमित भाई (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) आज सदन में नहीं आए।'
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने सांसदों से पूछा कि आप क्या बोल रहे हो? इस पर अदाणी का मुखौटा पहने सांसद ने कहा कि कुछ भी चाहता हूं। एयरपोर्ट चाहिए। राहुल ने पूछा कि अगला क्या लेने की कोशिश कर रहे हो?
हमारा विजन साफ है...
इसपर अदाणी का मुखौटा पहने सांसद ने कहा कि हमारा विजन साफ है। वो हमारा एक्चुअली मीटिंग शाम को है। इस पर राहुल जोर से हंसे। बगल में खड़े एक अन्य सांसद ने कहा कि भैया, ये पार्लियामेंट को छोड़ देना।
राहुल ने आगे पूछा- आप अपने रिश्ते के बारे में बताइए। मुखौटा पहने सांसदों ने कहा कि हम दोनों सब मिलकर करेंगे। राहुल ने पूछा कि आपकी कबसे साझेदारी चल रही है? इस पर मुखौटा लगाए सांसदों ने कहा कि सालों साल से चल रही है।
आप दोनों का भविष्य कैसा है?
राहुल ने पूछा कि आप दोनों का भविष्य कैसा है? अदाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि मैं इंडिया हूं। राहुल ने पूछा कि ये संसद क्यों नहीं चलने दे रहे? इसपर अदाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि अमित भाई से पूछना पड़ेगा। मैं जो भी बोलता हूं, ये (मोदी का मुखौटा लगाए सांसद की तरफ इशारा) करते हैं।
इसके बाद वरिष्ठ सांसद राहुल ने मोदी का मुखौटा लगाए सांसद से बात करते हुए पूछा कि ये आजकल कम बोलते हैं। इस पर अदाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि ये आजकल थोड़ा टेंशन में हैं।
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के सांसदों ने इस प्रदर्शन से दूरी बनाई। इसके अलावा एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले भी विरोध प्रदर्शन में मौजूद नहीं थीं।