अमेरिका पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बोस्टन में भारतीयों से बात करते हुए चुनाव आयोग पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग में बहुत कुछ गड़बड़ है।
महाराष्ट्र चुनाव का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दो घंटे में वोटर लिस्ट में 65 लाख वोटर जोड़े गए, जो नामुमकीन है।
राहुल ने दावा करते हुए कहा, 'महाराष्ट्र में आबादी से भी ज्यादा लोगों ने वोटिंग की और यह एक फैक्ट है। चुनाव आयोग ने हमें शाम को लगभग 5.30 बजे एक आंकड़ा दिया और दो घंटे में लगभग 7.30 बजे तक 65 लाख वोटर्स ने वोट डाला, जो असंभव है।'
उन्होंने कहा, 'यह बिल्कुल साफ है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और इस सिस्टम में कुछ बहुत गड़बड़ है।'
यह भी पढ़ें-- शक्तियां अलग-अलग लेकिन संसद और सुप्रीम कोर्ट में टकराव क्यों होता है?
राहुल ने क्या दावा किया?
बोस्टल में भारतीयों से बात करते हुए राहुल ने कहा, 'मैंने कई बार कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वयस्कों की आबादी से ज्यादा लोगों ने वोट किया है। चुनाव आयोग ने शाम 5.30 बजे एक आंकड़ा दिया था और 5.30 से 7.30 बजे के बीच 65 लाख लोगों ने वोट कर दिया। यह मुमकीन नहीं है।'
राहुल ने आगे दावा करते हुए कहा, 'एक वोटर को वोट करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं और अगर आप कैलकुलेट करें तो इसका मतलब है कि रात 2 बजे तक लाइन लगी रहती लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब हमने उनसे वीडियोग्राफी मांगी तो उन्होंने न केवल मना कर दिया, बल्कि कानून भी बदल दिया ताकि हम उसने वीडियोग्राफी की मांग न कर सकें।'
यह भी पढ़ें-- वक्फ कानून को सुप्रीम कोर्ट रद्द कर सकता है या नहीं?
बीजेपी ने राहुल पर उठाए सवाल
राहुल गांधी के बयान पर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी भारतीय वोटर्स का विश्वास नहीं जीत सके, इसलिए उन्होंने विदेशी जमीन पर भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाना शुरू कर दिया।
भंडार ने X पर लिखा, 'लोकतंत्र विरोधी और भारत विरोधी राहुल गांधी, जो भारतीय मतदाताओं को विश्वास नहीं जीत सके, उन्होंने विदेशी धरती पर भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।'
भंडारी ने आगे कहा, 'राहुल गांधी विदेशी धरती पर भारत को बदनाम क्यों करते हैं?' उन्होंने राहुल गांधी को जॉर्ज सोरोस का एजेंट भी बताया।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलते-बोलते देश के खिलाफ भी बोलना शुरू कर दिया है। शहजाद पूनावाला ने कहा, 'राहुल गांधी की पहचान विदेशी धरती पर भारतीय संस्थाओं को अपमानित करना है। वह विदेश जाकर भारत के संविधान, न्यायपालिका पर टिप्पणी करते हैं और चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं। इससे पता चलता है कि कैसे लोग प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जाते-जाते देश के खिलाफ भी जाने लगे हैं।'
भारत-अमेरिका रिश्तों पर क्या बोले राहुल?
बोस्टन में राहुल गांधी ने अमेरिका और भारत के रिश्तों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'अमेरिका के साथ हमारी साझेदारी है और उम्मीद है कि हम साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।'
राहुल गांधी दो दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। वे रविवार को यहां पहुंचे थे। सोमवार को राहुल ब्राउन यूनिवर्सिटी में भी छात्रों को संबोधित करेंगे।