महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) टूटने की कगार पर है। पहले शिवसेना (यूबीटी) ने एमवीए से दूरी बनाते हुए बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने का विचार कर रही है और अब समाजवादी पार्टी ने एमवीए ने से दूरी बनाने का फैसला किया है। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी प्रमुख अबू आजमी ने कहा है कि बाबरी विध्वंस पर शिवसेना (यूबीटी) के रुख को लेकर सपा एमवीए का हिस्सा नहीं रह पाएगी। सपा का यह फैसला बाबरी मस्जिद विध्वंस के 32 साल पूरे होने के एक दिन बाद आया है।
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है। शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे को उकसा रहे हैं कि वह एमवीए को छोड़ दें और अब सपा ने तो ऐलान ही कर दिया है।
क्या था मामला
दरअसल शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी माने जाने वाले मिलिंद नार्वेकर ने एक्स पर एक पोस्ट किया था जिसमें एक फोटो लगाई थी। फोटो में बाल ठाकरे को उनके बेटे उद्धव ठाकरे और पोते आदित्य ठाकरे को बाबरी मस्जिद विध्वंस के साथ दिखाया गया था। फोटो से ज़ाहिर हो रहा था कि उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे बाबरी विध्वंस के साथ खड़े हैं। पोस्ट में लिखा गया था कि जिन्होंने यह किया उनके ऊपर मैं गर्व महसस करता हूं।
ममता बोलीं- मैं लीड करूंगी
इंडिया गठबंधन की बिखरती हुई स्थिति को देखते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि इंडिया गठबंधन को एक समन्वित औऱ सक्षम नेतृत्व की आवश्यकता है जो चुनावों में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर काम कर सके। उन्होंने कहा, 'मैंने इंडिया गठबंधन का गठन किया था। अब इसे प्रबंधित करना मोर्चे का नेतृत्व करने वालों पर निर्भर करता है। अगर वे यह नहीं कर सकते तो मैं क्या कर सकती हूं।'
एमवीए नहीं लेगी शपथ
इस बीच शनिवार को महाराष्ट्र में नई विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र शुरू हो गया है। इस दौरान नए चुनकर आए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी लेकिन एमवीए ने शपथ लेने से इनकार कर दिया है। उनका आरोप है कि चुनाव आयोग ठीक से चुनाव नहीं करा पाया और ईवीएम में छेड़छाड़ हुई है।
किसको कौन सा पद मिलेगा
माना जा रहा है कि महायुति एलायंस में सबसे बड़े दल बीजेपी को 21 मंत्रिपद, शिवसेना को 11-12 मंत्री पद और एनसीपी को 10 मंत्री पद मिलेंगे। किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा इस पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तीनों दल मिलकर यह फैसला करेंगे कि किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा।