logo

ट्रेंडिंग:

सतपाल शर्मा को J&K में दूसरी बार मिली BJP की कमान, निर्विरोध चुने गए

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट सतपाल शर्मा की जगह अब तक इस पद पर रविंदर रैना थे। पिछले साल नवंबर में भाजपा आलाकमान ने उन्हें पार्टी की केंद्र शासित प्रदेश इकाई का प्रमुख नियुक्त किया था।

satpal sharma : Photo Credit: X

सतपाल शर्मा । Photo Credit: X

बीजेपी के दिग्गज नेता सतपाल शर्मा को शुक्रवार को निर्विरोध जम्मू कश्मीर इकाई का अध्यक्ष चुन लिया गया है। शर्मा को पिछले साल नवंबर में पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई का अध्यक्ष नॉमिनेट किया गया था।

 

उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के चल रहे 'संगठन पर्व' के दौरान संगठनात्मक चुनावों के तहत गुरुवार को इस पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। बीजेपी के प्रमुख के रूप में शर्मा का यह दूसरा कार्यकाल होगा।

 

शर्मा ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं से राज्य में पार्टी को मजबूत करने की अपील की।

निर्विरोध चुने गए

पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में निर्वाचन अधिकारी (आरओ) संजय भाटिया ने घोषणा की, 'सतपाल शर्मा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मैं उनकी जीत पर उन्हें बधाई देता हूं।'

 

वह हरियाणा के पूर्व सांसद संजय भाटिया द्वारा जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के लिए नियुक्त राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे। 

 

भाटिया को पार्टी हाईकमान ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के लिए नियुक्त किया था। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक श्रीकांत शर्मा, पार्टी के संगठन महासचिव अशोक कौल और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने उन्हें सिर पर माला पहनाकर सम्मानित किया।

 

शर्मा ने कहा, 'मुझे एक और मौका देने और जम्मू-कश्मीर में पार्टी का नेतृत्व करने को लेकर मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं केंद्र से लेकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं तक सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।' 

दूसरी बार बने अध्यक्ष

उन्होंने आगे कहा, 'हम सब मिलकर जम्मू-कश्मीर में इस पार्टी को और मजबूत बना सकते हैं। हमने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा वोट शेयर हासिल किया है। मैं इस संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा सुनिश्चित करने के लिए आपका समर्थन चाहता हूं।'

 

पिछले साल नवंबर में भाजपा आलाकमान ने उन्हें पार्टी की केंद्र शासित प्रदेश इकाई का प्रमुख नियुक्त किया था। 63 वर्षीय शर्मा को हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट नहीं दिया गया था। 

 

टिकट वितरण को लेकर नाराजगी के बीच उन्हें सितंबर में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और बाद में पार्टी की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना की जगह उन्हें अध्यक्ष पद पर प्रमोट किया गया था। 

 

मई 2018 में सतपाल शर्मा की जगह पार्टी अध्यक्ष बनने वाले रैना साढ़े छह सालों तक इस पद पर रहे। अब उन्हें पार्टी के नेशनल एक्जीक्यूटिव का मेंबर बना दिया गया है।

पेशे से हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट

जम्मू में एक डोगरा परिवार में जन्मे शर्मा पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जिन्होंने 2014 में पहली बार भाजपा के टिकट पर जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी। उन्होंने पीडीपी-भाजपा सरकार में 40 दिनों के लिए कैबिनेट मंत्री के रूप में भी काम किया, जो 2018 में भगवा पार्टी द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद गिर गई थी।

 

शर्मा साल 2015-18 के बीच ढाई सालों तक इस पद पर रहे। 

 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव का स्लॉग ओवर, ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे BJP के मुख्यमंत्री

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap