logo

ट्रेंडिंग:

टिकट कटने पर छोड़ दिया खाना-पीना, लापता हो गए शिंदे के विधायक

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पालघर सीट से टिकट नहीं मिलने के कारण एकनाथ शिंदे के विधायक श्रीनिवास वनगा भावुक हो गए। सोमवार से वह लापता है और उन्हें खोजने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है।

Maharashtra assembly election 2024

टिकट कटने पर छोड़ दिया खाना-पीना, लापता हो गए शिंदे के विधायक Image Credit: X/@BJP4Maharashtra

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही उम्मीदवारों के नए रंग भी देखने को मिल रहे है। राज्य में कई सीटों को लेकर अभी भी सियासी बवाल मचा हुआ है। किसी दल के नेता बागी बने हुए है तो कोई कार्यकर्ता सहीं कैंडिडेट नहीं उतारे जाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में पालघर सीट पर सियासी घमासान मच गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने पालघर विधानसभा चुनाव के लिए राजेंद्र गावित को उम्मीदवार घोषित किया है।

 

इस फैसले से शिंदे गुट के मौजूदा विधायक श्रीनिवास वनगा बेहद नाराज हो गए हैं। किसी और को उम्मीदवार चुने जाने के फैसले से वह डिप्रेशन में चले गए हैं। इस बात से वह इतने आहत हुए हैं कि अब उनका पता ही नहीं चल रहा है। वनगा पिछले कई घंटों से लापता हैं और उनसे कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। वनगा की पत्नी के मुताबिक, टिकट नहीं मिले जाने से वह बहुत ज्यादा नाराज थे और उनके मन में सुसाइड जैसे भी ख्याल आ रहे थे। बता दें कि वनगा सोमवार से ही लापता है।

 

प्रेस कॉन्फ्रेस में जाहिर किया था अपना गुस्सा

वनगा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में अपना गुस्सा जाहिर किया था जिसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। परिजनों का कहना है कि वह इस बात से इतने आहत हुए थे कि उन्होंने खाना-पीना भी छोड़ दिया है। 

 

कौन सी बात से नाराज है वनगा?

वनगा के मुताबिक, उन्होंने एकनाथ शिंदे और पार्टी का जमकर समर्थन किया, लेकिन बदले में उन्हें केवल नाकामी हासिल हुई। परिवार के लोगों का कहना है कि उनके मन में आत्महत्या जैसे विचार आने लगे है। इसके अलावा, बीती रात से परिजनों को भी उनकी कोई खोज-खबर नहीं है। एक मराठी चैनल के मुताबिक, एकनाथ शिंदे ने वनगा की पत्नी समुन वनगा को फोन कर जानकारी ली थी और उन्हें मनाने को कहा था। सुमन के अनुसार, सीएम ने उनसे वादा किया है कि उन्हें विधानसभा चुनाव में मौका न देने की एवज में विधान परिषद भेजा जाएगा। फिलहाल वनगा का फोन स्विच ऑफ है और उनसे आखिरी मुलाकात सोमवार शाम 8 बजे तक हुई थी। इसके बाद वह कहीं निकल गए थे और तब से अब तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap