किसान विरोध प्रदर्शन के बीच राज्यसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि उनकी सरकार किसानों के लिए क्या काम कर रही है और उनके विकास के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की 6 सूत्रीय रणनीति भी बताई।
शुक्रवार को चौहान ने राज्यसभा को यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार सभी कृषि उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। प्रश्नकाल के दौरान किसानों के लिए एमएसपी के मुद्दे पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने यह आश्वासन दिया।
शिवराज चौहान का आश्वासन
शिवराज सिंह चौहान का बयान ऐसे समय पर आया है जब किसानों ने एमएसपी के लिए कानूनी समर्थन समेत मांगों के एक चार्टर के साथ दिल्ली तक पैदल मार्च शुरू किया है। चौहान ने सदन को बताया कि 'मैं आपके माध्यम से सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसानों की सभी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। यह मोदी सरकार है और मोदी की गारंटी को पूरा करने की गारंटी है।
विपक्षी सदस्यों पर कटाक्ष करते हुए मंत्री ने कहा, 'जब दूसरी तरफ के हमारे मित्र सत्ता में थे तो उन्होंने रिकॉर्ड पर कहा था कि वे एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार नहीं कर सकते। मेरे पास रिकॉर्ड है।' उन्होंने अपने दावे के समर्थन में पूर्व कृषि राज्य मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार और के वी थॉमस का भी हवाला दिया।
दावे को प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज पेश करें
शिवराज की टिप्पणी के बाद अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने उनसे अपने दावे को प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज रिकॉर्ड पर रखने को कहा हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैं आपके माध्यम से सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि 2019 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को उत्पादन लागत पर 50 प्रतिशत लाभ देकर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गणना करने का निर्णय लिया है।'
उन्होंने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार किसानों को लाभकारी मूल्य प्रदान कर रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से धान, गेहूं, ज्वार और सोयाबीन को उत्पादन लागत से 50 प्रतिशत अधिक पर खरीदा गया है। जब भी कमोडिटी की दरों में गिरावट आती है तो निर्यात शुल्क और कीमतों में समायोजन जैसे हस्तक्षेप होते हैं।'
जब सदन में शिवराज की हुई तारीफ
बता दें कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सदन में सवाल किया था कि शिवराज सिंह चौहान का MSP को लेकर क्या राय है? इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि हम 50% लागत का 50% से ज्यादा MSP तय कर खरीदने का काम करेंगे जो कभी कांग्रेस ने नहीं किया।
इस बीच राज्यसभा के सभापति ने शिवराज चौहान की सदन में तारीफ की। उन्होंने कहा, 'जिस आदमी की पहचान देश में लाडली बहनों के भैया के नाम से थी, अब वो किसान का लाडला भाई होगा। मैं पूरी तरह आशावान हूं कि ऊर्जावान मंत्री अपने नाम के अनुरूप ‘शिवराज’ ये कर के दिखायेंगे। आज से मैंने आपका नामकरण कर दिया, किसान के लाडले।'