logo

ट्रेंडिंग:

हंसी-मजाक किया लेकिन सवाल टाल गए शिंदे, डिप्टी CM बनेंगे या नहीं?

देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना तो तय हो गया है लेकिन यह अभी भी तय नहीं है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे या नहीं। पढ़िए शिंदे ने क्या कहा है।

devendra fadnavis, eknath shinde and ajit pawar

देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार, Photo: PTI

महाराष्ट्र की राजनीति अब संभवत: स्थिरता की ओर बढ़ रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने विधायक दल की बैठक के बाद ऐलान कर दिया है कि देवेंद्र फडणवीस ही कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस फैसले के कुछ घंटे बाद ही महायुति के तीनों नेता यानी देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया अजित पवार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने अजित पवार की ऐसी चुटकी ली जो अब चर्चा का विषय बन गई है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि अजित दादा को तो शपथ लेने का पुराना अनुभव है, सुबह भी और शाम को भी। इससे पहले अजित पवार ने यही कहा था कि वह तो डिप्टी सीएम पद की शपथ ले रहे हैं, अब फैसला एकनाथ शिंदे को लेना है।

 

बीजेपी की ओर से सीएम पद के नाम का ऐलान हो जाने के बाद महायुति के नेता राजभवन गए और सरकार बनाने का दावा पेश किया। शपथ ग्रहण कल यानी 5 दिसंबर को होना है। सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद महायुति के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और एकनाथ शिंदे भी सबके बीच खिलखिलाते नजर आए। इससे पहले कहा जा रहा था कि एकनाथ शिंदे नाराज हैं और वह किसी भी कीमत पर डिप्टी सीएम बनने को तैयार नहीं हैं। अभी भी एकनाथ शिंद ने इस पर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन अजित पवार ने कह दिया है कि वह तो शपथ लेने जा रहे हैं।

 

शिंदे, पवार ने क्या किया?

 

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एकनाथ शिंदे से सवाल पूछा गया कि वह और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ ले रहे हैं या नहीं? इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा, 'अरे भैया अभी तो कहा कि शाम तक रुको थोड़ा।' इस पर अजित पवार ने तुरंत कहा, 'मैं तो लेने वाला हूं।' अजित पवार की इस चुटकी पर एकनाथ शिंदे ने कहा, 'दादा को अनुभव है भाई, शाम को भी शपथ लेने का और सुबह भी शपथ लेने का।' मीडिया के सवालों पर देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने कहा कि कोई कन्फ्यूजन नहीं है।

 

बता दें कि 2019 में अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने क्रमश: डिप्टी सीएम और देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ले ली थी। यह शपथ ग्रहण सुबह तड़के हो गया था और 4 दिन में ही देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा देना पड़ा था। बाद में महा विकास अघाड़ी (MVA) की सरकार बनी तो उश सरकार में भी अजित पवार डिप्टी सीएम बने। महा विकास अघाड़ी की सरकार गिर गई तो कुछ महीनों के बाद अजित पवार महायुति में आ गए और फिर से डिप्टी सीएम बन गए। अब चर्चाएं हैं कि गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे जिसमें एक नाम अजित पवार का तय माना जा रहा है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap