logo

ट्रेंडिंग:

विवादों में रहने वाले T राजा सिंह का BJP से इस्तीफा, वजह क्या है?

अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह ने बीजेपी की प्राथमिकता सदस्यता से ही इस्तीफा दे दिया है।

t raja singh

टी राजा सिंह, Photo Credit: PTI

तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले टी राजा सिंह कई बार जेल भी जा चुके हैं। अब उन्होंने रामचंद्र राव को तेलंगाना बीजेपी का अध्यक्ष बनाए जाने की संभावनों पर नाराजगी जाहिर करते हुए यह इस्तीफा दिया है। उन्होंने इसको लेकर एक चिट्ठी भी लिखी है और सारी वजहें बताई हैं।

 

हाल ही में चर्चाएं हो रही हैं कि बीजेपी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष पद के चुनाव में सिर्फ रामचंदर राव ही उतरे और उन्हें इस पद के लिए निर्विरोध चुना जा सकता है। ऐसे में यह लगभग तय हो गया है कि तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के रूप में रामचंदर राव ही जी किशन रेड्डी की जगह लेंगे। हालांकि, अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन टी राजा सिंह ने इसी को लेकर बगावत कर दी है और पार्टी से ही इस्तीफा दे दिया है।

 

यह भी पढ़ें- DK-सिद्धारमैया ने हाथ मिलाए, खड़गे बोले-  CM का फैसला हाईकमान करेगा

 

 

टी राजा ने क्यों दिया इस्तीफा?

 

अपनी चिट्ठी में टी राजा सिंह ने लिखा है, 'मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामचंदर राव को तेलंगाना बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है। यह फैसला न सिर्फ मेरे लिए बल्कि लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए हैरानी भरा है। ऐसे समय पर जबकि बीजेपी तेलंगाना में अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार खड़ी है, उस स्थिति में ऐसा चयन संदेह पैदा करता है कि हम लोग किस दिशा में जा रहे हैं।'

 

उन्होंने आगे लिखा है, 'कई सक्षम नेता, विधाय और सांसद हमारे राज्य में हैं जिन्होंने बीजेपी के लिए निरंतर काम किया है और पार्टी को मजबूत किया है। दुर्भाग्य से ऐसा लग रहा है कि कुछ लोगों ने निजी हित में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को गुमराह किया है और परदे के पीछे से खेल करते हुए ऐसा फैसला ले लिया है। मैं पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता रहा हूं और तीन बार विधायक चुना गया हूं लेकिन आज मेरे लिए चुप रहना संभव नही है। यह निजी महत्वाकांक्षा नहीं है और यह पत्र उन लाखों कार्यकर्ताओं और समर्थकों का दर्ज है जो आज खुद को हाशिए पर महसूस कर रहे हैं।'

 

 

यह भी पढ़ें- तेलंगाना बीजेपी की कमान संभालेंगे रामचंदर राव, RSS से रहा है नाता

 

उन्होंने यह भी लिखा है कि तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर को सूचित कर दिया जाए कि अब टी राजा सिंह बीजेपी के सदस्य नहीं हैं। साथ ही, टी राजा ने यह भी कहा है कि वह धर्म और गोशमहल के लोगों के प्रति समर्पित हैं।

 

कौन हैं एन रामचंदर राव?

 

एन रामंचदर राव छात्र जीवन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े रहे और उस्मानिया लॉ कॉलेज में छात्रसंघ सचिव रहे। अपने आंदोलनों के दौरान उन्हें 14 बार जेल भी जाना पड़ा था। पेशे से वकील एन रामचंदर राव आंध्र प्रदेश (अविभाजित) में बीजेपी के महासचिव और फिर तेलंगाना में बीजेपी के प्रवक्ता रहे हैं। उन्होंने तेलंगाना में बीजेपी के सदस्यता अभियान का भी नेतृत्व किया था।

Related Topic:#Telangana News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap