logo

ट्रेंडिंग:

'पता चलेगा घायल शेर क्या कर सकता है', उद्धव ठाकरे का अमित शाह को जवाब

उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री अमित शाह को जवाब दिया है। महाराष्ट्र चुनाव में हार को लेकर अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए ठाकरे ने कहा कि उन्हें पता चलेगा कि घायल शेर क्या कर सकता है।

uddahv thackeray

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे। (File Photo Credit: PTI)

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर जोरदार हमला किया है। अमित शाह को चेतावनी देते हुए ठाकरे ने कहा कि वो 'मराठी माणूस' को कम आंकने की गलती न करें, क्योंकि उन्हें जल्द ही देखने को मिलेगा कि 'घायल शेर' क्या कर सकता है।


उद्धव ठाकरे का ये बयान अमित शाह की उस टिप्पणी पर आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ने शिवसेना (यूबीटी) को उसकी जगह दिखा दी है।

क्या बोले ठाकरे?

बाल ठाकरे की जयंती पर एक रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा, 'अमित शाह ने कहा था कि ये चुनाव उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा देगा। ठीक है, अमित शाह जी। अब आप देखेंगे कि एक घायल शेर और उसका पंजा क्या कर सकता है। मराठी माणूस से मत उलझिए। हमने औरंगजेब को घुटनों पर ला दिया था। फिर ये अमित शाह कौन हैं?'


महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार को बैलट पेपर पर चुनाव करने की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा, 'अगर आपमें थोड़ी भी शर्म बाकी है तो EVM को साइड कर दें और बैलेट पेपर पर चुनाव करवाएं। जो कोई भी हिंदू-मुस्लिम में दुश्मनी फैलाता है, वो हिंदू नहीं हो सकता। हमारा हिंदुत्व साफ है।'

 

विधानसभा चुनाव में साफ हो गई थी शिवसेना

महाराष्ट्र में पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) लगभग साफ हो गई थी। चुनाव में महाराष्ट्र की 288 सीटों में से महायुति ने 235 सीटें जीती थीं। बीजेपी ने 132, शिंदे गुट की शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की थी। दूसरी ओर, महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा था। कांग्रेस सिर्फ 16 सीटें ही जीत पाई थी। जबकि, शिवसेना (यूबीटी) 20 और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर सिमट गई थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap